battle of galwan : आज के दिन यानि 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्मदिन है जोकि आज वो 60 वर्ष के हो गए हैं। आज फैंसों के साथ बॉलीवुड के स्टार सलमान खान अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं, फैंस जहां उन्हें उनके जन्मदिन पर ढेर सारी मुबारकवाद और शुभकामनाएं दे रहे हैं, तो सलमान खान भी अपने फैंस को इस अवसर पर रिटर्न गिफ्ट देने से पीछे नहीं रहे। चलों आगे जानते हैं, सलमान ने क्या उपहार दिया है?
सोशल मीडिया पर कीक 2 का हुआ ट्रामा (battle of galwan )
हिंदी सिनेमा की दुनिया में अफवाह आई थी कि सलमान के बर्थडे पर उनकी फिल्म ‘किक-2’ की घोषणा होगी, जोकि एक ट्रामा की तरह सोशल मीडिया पर वायरल है। लेकिन सलमान खान ने अपने प्रशंसको को आश्चर्य करते हुए आगामी वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर आउट कर दिया। जिसने प्रशंसको की सोच पर एकदम से लगाम लगा दी, किंतु उनकी बेसब्री को दोगुने स्तर पर पहुंचा दिया है।

फिल्म मे आर्मी ऑफिसर है सलमान खान (battle of galwan)
इस साल ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने के बाद सलमान खान ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए ज्यादा प्रयास कर रहे थे। आर्मी ऑफिसर के किरदार लिए सलमान ने ज्यादा कठोर ट्रेनिंग की,जैसे उन्होंने बर्फीले पानी में शूटिंग की और लद्दाख की उंचाइयों पर जो उनके पोस्टर में तो दिखाई दी ही थी, जोकि उनकी फिल्म के टीजर में उसकी झलक और स्पष्ट दिखाई दे रही है। बता दें कि इस दौरान सलमान खान ने अपने एक्स अकाउंट पर ‘बैटल ऑफ गलवान’ का ऑफिशियल टीजर रिलीज किया है, जिसमें वह आर्मी ऑफिसर किरदार में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे का एक्सप्रेशन, आंखों के इशारों से दुश्मनों के खिलाफ टीम को अलर्ट करने वाला एक-एक सीन दमदार हैं।
2020 में चीन और भारत के बीच हुए युद्ध पर आधारित है फिल्म (battle of galwan)
इस फिल्म के किरदार में सलमान खान को आर्मी ऑफिसर के लुक में देखने के बाद प्रशंसक ज्यादा चौंक गए। एक प्रशंसक ने लिखा, “फाइनली सफलता का बिगुल बज गया है”। दूसरे प्रशंसक ने लिखा, “भारत माता की जय, आप इससे अच्छा सरप्राइज नहीं दे सकते थे भाईजान”। इस तरह सलमान खान के द्वारा रिलीज टीजर पर प्रशंसकों ने तारिफ करते हुए अपना दिल लुटाया है। बता दें कि अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई असल युद्ध पर दमदार कहानी है, जिसमें दोनों देशों के सैनिकों के बीच बिना बंदूक के डंडों और पत्थरों से हाथापाई हुई थी। ‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान खान शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं।

कब रिलीज होगी ये फिल्म (battle of galwan)
बता दें कि, इस फिल्म में भारत और चीन के मध्य यह फिल्म युद्ध के आधार पर ड्रामा फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में आएगी। प्रशंसको के लिए ये नया साल सेना के आधारित फिल्म पर बेस्ट रहने वाला है, जैसा कि बॉर्डर-2 फिल्म भी इसी साल में रिलीज होने वाली है। बाकि बता दें कि सलमान खान की स्टार्र इस फिल्म में सलमान के साथ पहली बार चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका में दिखाई देंगी।














