OYO Rooms Booking : ओयो रुम बुक करने वालों के लिए गुड न्यूज है। बता दें कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड की सुरक्षा को और मजबूत करने तथा पेपर-बेस्ड आधार सत्यापन को समाप्त करने के लिए बड़ा फैसला लेने जा रही है। नए नियम लागू होने के बाद OYO जैसे होटल चेन, इवेंट ऑर्गनाइजर और ऐसी सभी कंपनियां अब ग्राहकों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी न तो ले सकेंगी और न ही उन्हें फिजिकल रूप में स्टोर कर पाएंगी, क्योंकि यह आधार एक्ट का उल्लंघन के रुप में आता है।
UIDAI के नियम क्या कहते हैं आए जानें (OYO Rooms Booking)
UIDAI के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, नए नियम को स्वीकृति मिल गई है और जल्द ही इन नए नियमों को प्रकाशित किया जाएगा। बता दें कि UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने PTI को बताया कि आधार को सत्यापन करने वाली कंपनियों के लिए रजिस्ट्रेशन जरुरी होगा। उन्हें ऐसी नई टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिसके तहत वे QR कोड स्कैन करके या UIDAI के नए आधार ऐप से लिंक होकर सत्यापन कर सकेंगे।

बता दें कि यह ऐप आज के टाइम में बीटा-टेस्टिंग में है और इसके जरिए प्रत्येक सत्यापन करने के लिए सेंट्रल डेटाबेस सर्वर से लिंक करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यह ऑफलाइन वेरिफिकेशन को तेज़, सुरक्षित और पेपरलेस बनाएगा, साथ ही सर्वर डाउन होने जैसी ढेंशन भी समाप्त होंगी। एयरपोर्ट, दुकानों और उम्र-आधारित प्रोडक्ट बेचने वाली जगहों पर भी इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कितने समय में लागू होगा नियम (OYO Rooms Booking)
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह नया सत्यापन सिस्टम डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के अनुरूप होगा और आगामी 18 माह में पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। नए ऐप की सहायता से उपयोगकर्ता अपने एड्रेस प्रूफ अपडेट कर सकेंगे और परिवार के उन सदस्यों के दस्तावेजों को भी जोड़ सकेंगे जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है, उनके भी।













