Sapna Choudhary Dance : हरियाणा सिनेमा की धड़कन से मशूहर डांसर सपना चौधरी नें अपने अदाकार डांस से महफिल लूट ली है। बता दें कि सपना चौधरी दो बच्चों की मां हैं, किंतु उनकी लोकप्रियता जितनी शादी से पहले थी, उससे कहीं ज्यादा अब छा रही है।
दरअसल सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी फैंस उनके दमदार थिरकते ठुमकों के दीवाने हैं। बता दें कि इस बीच, सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो साझा किया है, जिसे देखने के बाद उसके फैंस खुद को डांस करने से रोक नहीं पा रहे है। नीचे दिए गए लिंक्स पर सपना चौधरी का वो डांस देख सकते है।
https://www.instagram.com/reel/DRWCUyNE2dH/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
उन्होंने अपने तीन दिन पहले रिलीज हुए गाने ‘हरियाणा में रौला’ पर ठुमके लगाए हैं। घाघरा-कुर्ती में सज-धज कर सपना ने अपने कात्तिल अदाओं और किलर डांस मूव्स से अपने फैंस की तारीफें बटोर रही हैं। इसी दौरान फैंस भी हार्ट इमोजी पोस्ट कर उन पर प्यार लुटा रहे हैं, सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) अपने बैक-टू-बैक गानों से सोशल मीडिया पर छा रहे हैं।
बीते 15 दिन में उनके 6 गाने रिलीज हो चुके हैं, 6 गाने भिन्न-भिन्न बैनर के तले शूट किए गए हैं और फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं। इसमें ‘मरजानी’, ‘जुल्फी’, ‘लव यू मेरी सासू की’, ‘मौसम बना दूं मैं’, और ‘आंख दुनाली’ जैसे गानों पूरे प्रदेश में धूम मचा रहे है। डांसर के सभी गाने वेडिंग सीजन की जान होते हैं, उनके गानों के बिना उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्यप्रदेश जैसे प्रदेशों में विवाह- शादी अधूरी लगती है। बता दें कि सपना चौधरी की 2026 में बायोपिक ‘मैडम सपना’ भी रिलीज होने वाली है।














1 thought on “Sapna Choudhary Dance : घाघरा-कुर्ती पहन सपना चौधरी ने अदाकार डांस से लूट ली महफिल, प्रशंसकों का थिरकने लगा दिल”