/
ख़बरें
/

हरियाणवी इंडस्ट्री में मासूम शर्मा-गजेंद्र फोगाट के बाद सपना चौधरी और अंजलि राघव के बीच शुरू हुई कोंट्रोवर्सी, एक-दूसरे के बारे में गंदा बोला

Public:

sapna chaudhary vs anjali raghav controversy haryana industry update

Sapna Chaudhary vs Anjali Raghav: हरियाणवी इंडस्ट्री में कलाकार मासूम शर्मा और गजेंद्र फोगाट के बीच शुरू हुई कोंट्रोवर्सी थमी भी नहीं थी कि अब दो और कलाकारों के बीच कोंट्रोवर्सी शुरू हो गई है। जी हां। कलाकार सपना चौधरी और अंजलि राघव के बीच वॉक युद्ध शुरू हो गया है। दोनों एकदूसरे के बारे में खुलकर बोल रही हैं।

दरअसल भोजपुरी स्टार पवन सिंह द्वारा अंजलि को कमर के पास छूने के एपीसोड पर एक पॉडकास्ट में सपना चौधरी ने अंजलि राघव के विरोध को बेतूका बता दिया तो अंजलि राघव ने कहा कि सपना चौधरी को आज बातें रही हैं लेकिन एक समय ऐसा था, जब नाचते समय उस गलत तरीके से रुपए फेंके जाते थे। वह ऊंचे सूट पहनकर नाचती थी और नाचते समय ऊपर पानी डालती थी। सपना चौधरी को इस तरह की बात करना शोभा नहीं देता।

Sapna Chaudhary vs Anjali Raghav : अब सिलसिलेवार पढ़िए, क्या था मामला और कैसे शुरू हुई कोंट्रोवर्सी

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में हुए एक शो में भोजपूरी स्टार पवन सिंह और अंजलि राघव स्टेज पर बोल रहे थे तो उस दौरान पवन सिंह ने अंजलि राघव की कमर को कई बार छूआ, इससे अंजलि राघव असहज हो गई। बाद में लाइव आकर उसने पवन सिंह पर आरोप लगाए। इस मामले में काफी तूल पकड़ा। मामला शांत होने वाला था, तभी पिछले सप्ताह ही सपना चौधरी का एक पॉडकास्ट था।

sapna chaudhary vs anjali raghav controversy haryana industry update
sapna chaudhary vs anjali raghav controversy haryana industry update

इसमें पवन सिंहअंजलि राघव (Pawan singh vs anajali raghav) के एपीसोड के बारे में सवाल किया गया तो सपना चौधरी ने कहा कि अंजलि राघव का विरोध बेतुका है। अगर उसे विरोध करना था तो उसी समय स्टेज पर ही विरोध करना था। सपना ने कहा कि उन्होंने पवन सिंह के साथ गाना किया हुआ है, उसका पवन के साथ अच्छा एक्सपीरियंस रहा था। उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई।

सपना चौधरी (Sapna chaudhary) ने ये भी कहा कि विवादों के साथ उसका पुराना नाता है। उन पर करीब 35 मुकदमें चल रहे हैं। सपना ने ये भी कहा कि वह पांच बार जिंदगी और मौत से लड़ चुकी हैं। इसमें एक बार उसे गोली लगी थी तो एक बार वह सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी हैं। एक बार डांस करते समय उसकी ट्यूब फट गई थी। एक बार उसकी एप्टोमिक सर्जरी हो चुकी है। सपना चौधरी अंजलि राघव के गानों पर डांस कर चुकी हैं।

Sapna Chaudhary vs Anjali Raghav : अब पढ़िए अंजलि राघव ने क्या कहा

हरियाणवी कलाकार अंजलि राघव (Artist anjali raghav) ने सपना चौधरी के बयान के बाद पलटवार करते हुए कहा कि सपना चौधरी मेरे गानों पर नाचकर पापुलर हुई है। उसके गाए सारा रोला पतली कमर का…पर सपना चौधरी ने खूब डांस किया और उसे प्रसिद्धि मिली। अंजलि ने कहा कि मेरे साथ छेड़खानी के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार भी उसको स्पोर्ट कर रहे हैं लेकिन हरियाणवी कलाकार पीछे हट रहे हैं।

sapna chaudhary vs anjali raghav controversy haryana industry update
sapna chaudhary vs anjali raghav controversy haryana industry update

 

दरअसल सपना चौधरी (Sapna chaudhary) ऐसी कलाकार है, अगर कोई दूसरा कलाकार ऊपर जा रहा है तो ये बात सपना से सहन नहीं हो पाती। अंजलि ने कहा कि सपना पर गोली चली तो उसने विरोध नहीं किया और ही किसी तरह की बयानबाजी की। असंख्य बार सपना के साथ छेड़खानी हो चुकी है लेकिन उसने कभी गलत नहीं बोला। आज सपना चौधरी को यूं सलाह देना शोभा नहीं देता।

Sapna Chaudhary vs Anjali Raghav : अंजलि ने सपना के बारे में ये बातें भी बोली

अंजलि राघव ने कहा कि अपने शुरुआती दौर में सपना चौधरी किस तरह का डांस करती थी, यह किसी से छिपा नहीं है। आज वो कह रही हैं कि अपने बच्चों को वो डांस नहीं दिखाएंगी लेकिन क्या दूसरों के बच्चे नहीं हैं। आज सपना चौधरी को ऊंचे सूट पहनने वाली लड़कियों से नफरत है लेकिन ये ऊंचे सूट पहनने भी सपना चौधरी ने ही दूसरी कलाकारों (Sapna Chaudhary vs Anjali Raghav) को सीखा थे। एक समय में उसने खुद ने भी खूब ऐसे सूट पहने थे, तब तो किसी ने आपत्ति नहीं की। खुद की चलाई हुई प्रथा को आज सपना चौधरी सुधार करने की बात कर रही हैं।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More