/
ख़बरें
/

SSC CPO : बांगर के छोरे ने लहराया परचम, रोहित शर्मा ने दिल्ली पुलिस SI परीक्षा पास कर हासिल किया ऑल इंडिया में 12वां रैंक

Public:

SSC CPO Bangar boy makes his mark, Rohit Sharma passes Delhi Police SI exam and secures 12th rank in All India

SSC CPO Delhi Police : हरियाणा के जींद जिले के खास बांगर क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले आढ़ती सतबीर शर्मा खरड़वाल के बेटे रोहित शर्मा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए। एसएससी सीपीओ दिल्ली पुलिस (SI) परीक्षा में आल इंडिया में 12वां रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। रोहित शर्मा हाल में चेन्नई में जीएसटी एंड कस्टम टैक्स में असिस्टेंट के पद कार्यरत है।

रोहित शर्मा इससे पहले एयर फोर्स (Air Force), एसएससी क्लर्क (SSC Clerk) का एग्जाम भी वो पास कर चुका था। अब दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SSC CPO Delhi Police SI) के तौर पर चयनित हुआ है। पहली से सातवीं तक की पढ़ाई जीवीएम स्कूल उचाना मंडी, आठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई गुरुकुल कुरुक्षेत्र बीए दिल्ली यूनिवसिर्टी (Delhi University) से की। शुरू से ही पढ़ाई में रोहित शर्मा होशियार था।

SSC CPO Delhi Police : उचाना विधायक ने रोहित शर्मा को दी बधाई

इस उपलब्धि पर विधायक देवेंद्र अत्री, मंडी प्रधान विकास पंघाल, मार्केट कमेटी चेयरमैन सुरेंद्र खरकभूरा, वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, पवन अत्री ने परिवार को बधाई देते हुए कहा कि रोहित शर्मा ने क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन करने का काम किया है। सतबीर शर्मा खरड़वाल ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य एवं प्रोत्साहन की जरूरत होती है। बेटे की शुरू से ही पुलिस की (SSC CPO Delhi Police) नौकरी में रुचि रही है।

वह दो एग्जाम पास करने के बाद तीसरे एग्जाम पास करके जीएसटी एंड कस्टम टैक्स में असिस्टेंट के पद पर चेन्नई में कार्यरत है। अब उसका चयन एसएससी सीपीओ दिल्ली पुलिस (SSC CPO Delhi Police) में सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। बेटे का जो सपना था, वो अपनी मेहनत के दम पर पूरा किया है। हर किसी को चाहिए कि वो बड़े सपने देख कर उसे पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करें।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More