Sidhu Moosewala Barota Song : पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद रिलीज हुए बरोटा गाने (Barota Song) ने सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। गाने पर जितनी स्पीड से व्यूज और लाइक आ रहे हैं, इसे देख लोगों ने कहा कि यूट्यूब को भी हैंग कर देने वाला गाना है।
यूट्यूब पर सिद्धू मूसेवाला के ऑफिशियल चैनल पर BAROTA (MUSIC VIDEO) SIDHU MOOSE WALA | THE KIDD | LATEST PUNJABI SONGS 2025 टाइटल से रिलीज होते ही पहले 3 घंटे में ही सिद्धू मूसेवाला के बरोटा गाने पर 2.2 मिलियन व्यू मिले तो 7 लाख से ज्यादा लाइक और 5 लाख से ज्यादा कमेंट आ गए थे। बरोटा गाने को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है। पांच मिनट 17 सेकंड के इस गाने को लोग यूट्यूब पर तेजी से सर्च कर देख रहे हैं।
Sidhu Moosewala Barota Song : बरोटा गाने के मुखड़े के ये हैं बोल
एलसी दे वरगा सी गुस्सा जट्ट दा, रंग जमा ताजे स्वराज वरगा, कबूतरियां तेरे जइयां कई पिच्छे सी, मुंडा सरपंचा दा सी वाज वरगा, ओहनूं चढ़ी सी जवानी पट्रोल वरगी, तेरे हुसनां दी नेरी चली पुरे वरगी, जट्ट निरा पट्ट दा वरोदे वरगा (जट्ट का गुस्सा एलसी के जैसा था और रंग नए स्वराज ट्रैक्टर जैसा (लाल) था, कई लड़कियां उसके पीछे घूमती थी लेकिन सरपंच का बेटा बाज जैसा था, उसे जवानी इतनी तेजी से चढ़ी थी जैसे पेट्रोल होता है, तेरे हुसन की आंधी बस ऐसी चली की वट वृक्ष जैसा लड़का हिलाकर रख दिया)।Sidhu Moosewala Barota Song

Sidhu Moosewala Barota Song : मूसेवाला के नए गाने में भी दिख रहे हथियार
यूं तो सिद्धू मूसेवाला पर जीते जी हथियारों को प्रोमोट करने के आरोप लगते रहे लेकिन उनकी हत्या के बाद रिलीज हुए इस नावें गाने में भी दोनाली, पिस्टल का जिक्र है। हालांकि इसमें सिद्धू इन हथियारों को प्यार के चक्कर में आकर छोड़ने की बात कर रहे हैं। यूट्यूब पर सिद्धू मूसेवाला के ऑफिशियल हैंडल पर (Sidhu Moosewala Barota Song) रिलीज हुए गाने पर लाइक, कमेंट्स देख कर लोगों ने कहा कि देखना -कहीं यूट्यूब हैंग ना हो जाए।
Sidhu Moosewala Barota Song : सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद रिलीज हो चुके 9 गाने
मूसेवाला (Sidhu Moosewala Barota Song) का जन्म 11 जून 1993 को मानसा जिला के मूसा गांव में हुआ था। 29 मई 2022 को उनकी मानसा के जवाहरके गांव में सिद्धू की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई थी। इसे गैंगवार से जोड़कर देखा गया था। इसके बाद से परिवार सिद्धू के बर्थडे से लेकर समय-समय पर उनकी यादों से जुड़ा कोई न कोई इवेंट ऑर्गेनाइज करवाता है। सिद्धू की मौत के बाद उनका ये 9वां गीत रिलीज हुआ है।














