/
ख़बरें
/

Sapna Chaudhary : फंस गई हूं जिंदगी के कुरुक्षेत्र में अभिमन्यू की तरह, सपना चौधरी ने क्यों की ऐसी इंस्टाग्राम पोस्ट…

Public:

Sapna Chaudhary I am trapped in the Kurukshetra of life like Abhimanyu, why did Sapna Chaudhary post such an Instagram post

Sapna Chaudhary Latest Update : हरियाण ही नहीं, उत्तर भारत की मशहूर कलाकार सपना चौधरी की जिंदगी में सब ठीकठाक नहीं चल रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर की गई उनकी पोस्ट और शब्दावली इस बात का संकेत दे रही हैं। सपना चौधरी ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाली है और कैप्शन में लिखा है कि फंस गई हूं जिंदगी के कुरुक्षेत्र में अभिमन्यू की तरह लेकिन बचाने कोई आने वाला नहीं है और मैदान में छोड़ूंगी नहीं।

पूरे उत्तर भारत में सायद ही ऐसा कोई हो, जो सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) को नहीं जानता हो, क्योंकि आज सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज तो है नहीं। शुरुआत में हरियाणवी रागनियों पर स्टेज डांस, लाइव परफोरमेंस, फिर रागनी गानी, हरियाणवी गानों से दर्शकों के दिलों पर अपन छाप छोड़ने वाली सपना चौधरी (Sapna Chaudhary dance video) का हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम है। बिग बॉस (Sapna big boss) से लेकर विश्व स्तरीय मंच रेड कार्पेट, बॉलीवुड तक पहुंची सपना चौधरी ने यह साबित कर दिया है कि अगर आपके अंदर लगातार मेहनत, लग्न और काम के प्रति ईमानदारी है तो कोई भी मंजिल आपके लिए मुश्किल नहीं है।

Sapna chaudhary latest video, sapna chaudhary video sapna chaudhary controversy
Sapna chaudhary latest video, sapna chaudhary video sapna chaudhary controversy

 

Sapna Chaudhary : कोंट्रोवर्सी और विवादों से नाता, 35 मुकदमें झेल रही, गोली भी लगी

यूं तो सपना चौधरी का विवादों से लगातार नाता रहा है। एक पॉडकास्ट में सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने बताया था कि उस पर फिलहाल 35 केस चल रहे हैं। कभी कास्ट वाली बात पर तो कभी गानों के डांस, स्टेज परफोरमेंस के दौरान कोंट्रोवर्सी समेत कई बार सपना चौधरी (Sapna Chaudhary controversy) विवादों में फंस चुकी है। वह पांच बार जिंदगी और मौत से लड़ चकी है। एक बार सपना चौधरी सुसाइड का प्रयास कर चुकी हैं तो एक बार सपना चौधरी पर फायरिंग भी हुई थी, जिसमें वह बालबाल बची थी। एक बार डांस करते समय सपना चौधरी की ट्यूब फट गई थी, तब भी उनकी जान पर बन आई थी।

Sapna Chaudhary : पिछले दिनों अंजली राघव के साथ हुई थी कांट्रोवर्सी

पिछले दिनों सपना चौधरी और दूसरी हरियाणवी कलाकार अंजलि राघव के बीच कोंट्रोवर्सी चली हुई थी। दरअसल पवन सिंह द्वारा अंजलि राघव को मंच पर छूने के मामले में सपना चौधरी ने कहा था कि अंजली बेवजह इश्यू बना रही है। अगर कुछ कहना था तो उसी समय कहना था, अब बाद में इश्यू बनाने का कोई मतलब नहीं है। इस पर अंजलि राघव (Anjali Raghav) ने भी पलटवार करते हुए सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के बारे में कहा था कि, हरियाणा में गंदे डांस, छोटा पहवाना की शुरुआत सपना (Sapna Chaudhary video dance) ने ही की थी। नाचते समय उन पर गलत तरीके से रुपए फेंके जाते थे।

Sapna chaudhary latest viral video, sapna chaudhary sad sad
Sapna chaudhary latest viral video, sapna chaudhary sad sad

 

Sapna Chaudhary : सोशल मीडिया पोस्ट बढ़ा रही फैंस की धड़कनें

हाल ही में सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के सोशल मीडिया पर डाली जाने वाली पोस्ट के कैप्शन उनके फैंस को चिंता में डाल रहे हैं। आज कल सपना चौधरी की पोस्ट काफी क्रिप्टिक नजर आ रही हैं। एक पोस्ट में सपना ने लिखा है कि फंस गई हूं जिंदगी के कुरूक्षेत्र में , बचाने कोई आने वाल नहीं और मैदान में छोडूंगी नहीं। इससे पहले एक पोस्ट सपना चौधरी ने डाली है, जिसमें लिखा है कि मुझे सबर करने की सलाह दीजिये, मेरी जगह आइये और सह के दिखाइये। अब सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की व्यक्तिगत लाइफ में क्या चल रहा है, ये तो किसी को मालूम नहीं है लेकिन पिछले दिनों अपनी मां के निधन के दुख से अभी तक सपना पूरी तरह उभर नहीं पाई है। सपना चौधरी की मां, उनके बहुत ज्यादा करीब थी और उनकी मां के निधन से वह काफी दुखी नजर आई हैं।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More