/
ख़बरें
/

Rohtak Police ASI Suside : IPS वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगा पुलिस कर्मचारी ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट छोड़ा, वीडियो भी बनाई

Update:

Rohtak ASI Suicide Police officer shoots himself after serious allegations against IPS Y Puran Kumar, leaves suicide note, and also makes video

Rohtak Police ASI Suside :हरियाणा में रोहतक साइबर सेल में ड्यूटीरत एक पुलिस कर्मचारी ने खुद को गोली मार सुसाइड कर लिया। मरने से पहले पुलिस कर्मी ने IPS वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए और इसकी वीडियो भी बनाई तथा 3 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा। हालांकि अभी तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन पुलिस कर्मी की डेड बॉडी रोहतक में ही लाढ़ोत-धामड़ रोड पर एक मकान से मिली। मौके से सुसाइड नोट, पिस्तौल मिला है।

मृतक की पहचान एएसआई संदीप लाठर के रूप में हुई है। संदीप लाठर आईपीएस वाई पूरन कुमार के स्टॉफ के खिलाफ वसूली मामले की जांच में (Rohtak Police ASI Suside) शामिल थे। बताया जा रहा है कि ASI संदीप लाठर ने आईपीएस वाई पूरन के साथ तैनात सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था और आगे की जांच कर रहे थे। सुसाइड से पहले एएसआई संदीप लाठर ने एक छह मिनट की वीडियो बनाई। इस वीडियो में संदीप लाठर ने पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए और जांच की मांग की।

संदीप का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में संदीप कुमार कह रहा है कि वह एक सच्चाई से सभी को अवगत करवाना चाहता है। भगत सिंह की तरह लोगों की आंख खोलने के लिए वह खुद की आहूति दे रहा है। भगत सिंह को भी अपना जीवन खत्म करना पड़ा था, वह भी अपने जीवन की आहूति दे रहा है। दिवंगत वाई पूरन कुमार आईपीएस एक भ्रष्ट पुलिस अफसर है, जिसने सदर थाने के एक मर्डर में पैसे लिए। इसने राव इंद्रजीत को बचाने के लिए 50 करोड़ की डील की।

आई पूरन कुमार (Y Puran Kumar) ने रोहतक पोस्टिंग आते ही रुपए वसूली शुरू कर दी थी

आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया (IPS Narender Bijarnia) एक ईमानदार अफसर है और वह इस भ्रष्ट अधिकारी के सामने अड़े रहे। नरेंद्र बिजारणिया ने अपनी पोस्टिंग के दौरान हमेशा ईमानदारी से काम किया, भ्रष्टाचारियों को तो छोड़ो, अपनी सैलरी में गुजारा करते थे। इन्होंने पुलिस कर्मचारियों का भला किया। IG पूरन कुमार जिस दिन पोस्टेड हुए, उन्होंने देखा कि ऑफिस में किस कर्मचारी की क्या जाति है, और उन्हें हटाना शुरू कर दिया। अपने करप्ट आदमी लगाने शुरू कर दिए।

मेरी बातों में सच्चाई है। इन्होंने ऐसा माहौल तैयार कर दिया कि वहां कोई भी जाता तो वाई पूरन कुमार का गनमैन सुशील पैसे मांगने लग जाता था। इसकी पत्नी IAS है, साला विधायक है। न्याय हमेशा जनता करती है। मैं आज सच्चाई बता रहा हूं। जो इनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दी गई थी, उसी से डरकर उसने सुसाइड किया है।”

Rohtak Police ASI Suside : मृतक संदीप कुमार द्वारा छोड़ा गया सुसाइड नोट

Rohtak ASI Suicide: Police officer shoots himself after serious allegations against IPS Y Puran Kumar, leaves suicide note, and also makes video
Rohtak ASI Suicide: Police officer shoots himself after serious allegations against IPS Y Puran Kumar, leaves suicide note, and also makes video

वीडियो के लिए नीचे लिंक दिया गया है, इस पर क्लिक कर वीडियो देख सकते हैं 

https://www.facebook.com/share/v/19jW7Hd7ew/

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More