e-Passport Documents : आप सभी के लिए एक खुशखबरी है, बता दें कि देश में अब ई-पासपोर्ट की शुरुआत हो चुकी है। दरअसल् ई-पासपोर्ट दिखने में सामान्य पासपोर्ट की तरह ही होता है। बस इसके कवर पेज पर एक चिप लगी होती है। इसी माइक्रो चिप में नागरिक के बारे में सभी सूचनाएं दी गई है। आइए जानें किस तरह आवेदन करना है और किन-किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।
ई-पासपोर्ट क्या होता है ? (e-Passport Documents)
आप सभी को बता दें कि, ई-पासपोर्ट स्थानीय पासपोर्ट की तरह ही दिखाई देता है। पासपोर्ट के कवर पेज पर छोटी-सी गोल्डन चिप लगी होती है। इस चिप में नागरिक के बारे में निजी डिटेल दी गई होती है। इस चिप निजी सूचनाएं जैसे कि बायोमेट्रिक डेटा,फिंगरप्रिंट और व्यक्तिगत सूचनाएं डिजिटल रूप में स्टोर रखी जाती है। ये चिप बताने में सहायक करती है कि ये एक ई-पासपोर्ट है। इसके अतिरिक्त असली चिप पासपोर्ट के अंदर रहती है। इसमें अहम बात यह है कि ई-पासपोर्ट के लिए हर कोई आवेदन कर सकता है। फिर चाहे अब नया पासपोर्ट बना रहे हों, या इसे रिन्यूअल करवा रहे हों। हालांकि ध्यान दें कि, यदि ये आपको शहर में अभी तक नहीं आया है, तो आप इसे नहीं करा सकते।

ऐसे करें आवेदन (e-Passport Documents)
- सबसे पहले आपको पासपोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद यदि आपने अब तक Register नहीं किया है, तो पहले रजिस्टर्ड करें।
- वहीं आप पुराने यूजर है तो इसमें डायरेक्ट लॉगइन करें।
- इसके बाद आप फॉर्म में मांगी की जानकारी और दस्तावेज जमा करें।
- फिर आपको इसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस के लिए अपॉइंटमेंट लेना अनिवार्य है।
- फिर आपके पासपोर्ट सेवा केंद्र जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफाई होंगे।
- अंत में आपका पासपोर्ट घर में डिलीवर हो जाएगा।

इन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी (e-Passport Documents)
ई-पासपोर्ट बनाने के लिए आपको प्रूफ के लिए कुछ दस्तावेज सबमिट करें-
- आइडेंटी प्रूफ की जरुरत पड़ेगी।
- आधार कार्ड की जरुरत पडे़गी।
- पैन कार्ड की जरुरत पड़ेगी।
- वोटर आईडी कार्ड की जरुरत पडे़गी।
- प्रूफ ऑफ एड्रेस की जरुरत पड़ेगी।
- बिजली का बिल की जरुरत पड़ेगी।
- प्रूफ ऑफ डेट ऑफ बर्थ की जरुरत पड़ेगी।
- बर्थ सेटिफिकेट की जरुरत पड़ेगी।
इतनी लगेगी फीस (e-Passport Documents)
ई-पासपोर्ट की फीस में कोई बदलाव नहीं है। ये पहले जैसे ही है। ई-पासपोर्ट के लिए फीस कुछ इस प्रकार लगेगीतः-
| पासपोर्ट टाइप | फीस |
| 36 पेज वाली बुक | मात्र 1500 रुपये |
| 60 पेज वाली बुक | मात्र 2000 रुपये |
आवेदक ध्यान दें, यदि तत्काल सेवा चुनते हैं तो ये फीस 3500 से 4000 रुपये तक बढ़ सकती है, तो आप आवेदन भरने से पहले सुनिश्चित रुप से फीस को अवश्य जानें।














