सैमसंग के फोन पर तगड़ा डिस्काउंट, 25 हजार रुपए सस्ता हुआ ये 5G स्नैप ड्रैगन प्रोसेसर फोन, देखें कितना है Samsung Galaxy S24 5G Discount

Public:

Big discount on Samsung phone, this 5G Snapdragon processor phone became cheaper by 25 thousand rupees, see how much is the Samsung Galaxy S24 5G Discount

Samsung Galaxy S24 5G Discount : मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दिवाली बिग बैंग ऑफर में सैमसंग का मोबाइल फोन 25 हजार रुपए तक सस्ता हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी S24 फोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। 65 हजार रुपए कीमत का यह मोबाइल 40 हजार रुपए में मिल रहा है। इतना ही नहीं, SBI कार्ड पर पर भी एक्सट्रा छूट मिल रही है तो वहीं एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। ऐसे में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। सैमसंग के इस फोन बेहतरीन प्रोसेसर के अलावा शानदार कैमरा और बढ़िया डिस्पले दिया गया है।

उपभोक्ताओं को बता दें कि Samsung Galaxy S24 5G के इस मोबाइल

फोन पर कंपनी के अलावा बैंक भी ऑफर (Samsung Galaxy S24 5G Discount) दे रहे हैं। 25 हजार रुपए के डिस्काउंट के बाद बैंक के क्रेडिट कार्ड या फ्लिपकार्ट से खरीदारी करते हैं तो एक हजार रुपए की और छूट मिल जाएगी। क्रेडिट कार्ड पर उपभोक्ता मात्र 38 हजार 999 रुपए में इस मोबाइल फोन को खरीद सकते हैं।

Big discount on Samsung phone, this 5G Snapdragon processor phone became cheaper by 25 thousand rupees, see how much is the Samsung Galaxy S24 5G Discount
Big discount on Samsung phone, this 5G Snapdragon processor phone became cheaper by 25 thousand rupees

 

अगर नो कोस्ट EMI पर खरीदारी करने की इच्छा है तो मात्र 6667 रुपए की EMI पर मोबाइल फोन को अपना बन सकते हैं। वहीं एक्सचेंच ऑफर भी अच्छा खासा मिल रहा है लेकिन एक्सचेंज किस फोन के साथ कर रहे हैं, यह उसकी कंडीशन पर निर्भर करता है।

Samsung Galaxy S24 5G Discount में क्या-क्या मिलेगा

  • Samsung Galaxy S24 5G खरीदने पर इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा।
  • डिवाइस में 2,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस होगी।
  • स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट मिलेगा।
  • फोन में 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज है।
  • 4,000 mAh की बैटरी और 25W चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम है।
  • 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है।
  • 12MP का सेल्फी कैमरा है। (Samsung Galaxy S24 5G Discount)

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More