today Gold-Silver price Update : त्यौहारों के सीजन में सोना-चांदी चढ़ते भावों ने फिर बढ़ाई ग्राहकों की समस्या, जानिए यहां सोना चांदी के ताजा भाव

On: January 13, 2026 9:08 AM
Follow Us:
Today's Gold-Silver Price Update: Rising gold and silver prices during the festive season have once again increased customer problems. Know the latest gold and silver prices here.

today Gold-Silver price Update : देश के सर्राफा मार्केट में फिर से सोने चांदी के भाव अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच गये हैं। जनवरी माह में त्यौहारों का सीजन चला हुआ है, इसी निमित सर्दियों के पारा के हिसाब से फिर से सोना-चांदी की कीमतें बढ़ने लगी हैं। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सर्राफा मार्केट में सोने चांदी की कीमतों ने नया कीर्तिमान रच दिया है। सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और डॉलर में कमजोरी के चलते सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई स्तर पर पहुंच गए हैं। आए जानें आगे विस्तार सें

देश की राजधानी में बढ़े सोना-चांदी के भाव (today Gold-Silver price Update)

ग्राहकों को बता दें कि, आज आप सोना-चांदी में निवेश करने जा रहे हैं, तो आज यानि 13 जनवरी 2026 को सोने चांदी के भाव क्या रहे, इसके बारे में जरुर जानें। बता दें कि देश की प्रसिद्ध वेबसाइट इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक आज 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 1 लाख 40 हजार 449 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं दिल्ली सर्राफा मार्केट में प्योर गोल्ड 1 लाख 44 हजार 600 रुपए प्रति 10 ग्राम तक रिकार्ड किया गया। यह अब तक की सबसे ऊंची रिकार्ड स्तर की दरें है।

Today's Gold-Silver Price Update: Rising gold and silver prices during the festive season have once again increased customer problems. Know the latest gold and silver prices here.
Today’s Gold-Silver Price Update: Rising gold and silver prices during the festive season have once again increased customer problems. Know the latest gold and silver prices here.

 

हरियाणा में सोने चांदी के ताजा भाव (Haryana me sone chandi k bahv)

प्रदेश के ग्राहकों के लिए यानि हरियाणा में सोने चांदी की कीमतों की अहमियता बताए तो 24 कैरेट प्योर गोल्ड का भाव 1 लाख 40 हजार 449 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है मगर रोहतक समेत कुछ शहरों में यह भाव 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम को पार कर गया है। 22 कैरेट सोने के भावों की बताए तो 1 लाख 36 हजार 210 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अतिरिक्त चांदी का भाव करीब ₹2,58,000 – ₹2,59,900 प्रति किलोग्राम के आसपास रहा। हालांकि ये भाव शहर और ज्वैलर के हिसाब से भिन्न हो सकते हैं, इसलिए सटीक भाव के लिए स्थानीय ज्वैलर से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें  Railway New Rules : रेलवे के नये नियमों पर कृप्या यात्रीगण ध्यान देः ट्रेन में भारी सामान लाने पर लगेगा चार्ज, जानें यहां कितने वजन तक ले जा सकते है सामान
Today's Gold-Silver Price Update: Rising gold and silver prices during the festive season have once again increased customer problems. Know the latest gold and silver prices here.
Today’s Gold-Silver Price Update: Rising gold and silver prices during the festive season have once again increased customer problems. Know the latest gold and silver prices here.

 

IBJA पर आज का सोने के ताजा भाव (today Gold-Silver price Update)

24 कैरेट शुद्ध सोना की कीमत : ₹1,40,449 प्रति 10 ग्राम प्रचलन पर हैं।
23 कैरेट शुद्ध सोना की कीमत : ₹1,39,887 प्रति 10 ग्राम प्रचलन पर हैं।
22 कैरेट शुद्ध सोना की कीमत : ₹1,28,651 प्रति 10 ग्राम प्रचलन पर हैं।
18 कैरेट शुद्ध सोना की कीमत : ₹1,05,337 प्रति 10 ग्राम प्रचलन पर हैं।
14 कैरेट शुद्ध सोना की कीमत : ₹82,163 प्रति 10 ग्राम प्रचलन पर हैं।

चांदी की कीमतों में तेजी से उड़ा गर्दा (today Gold-Silver price Update)

सोने के साथ-साथ चांदी की भावों में भी ऐतिहासिक बढ़ौतरी देखने को मिली। दिल्ली के सर्राफा मार्केट में चांदी 2 लाख 65 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई तो वहीं गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक देश में चांदी की कीमत करीब 2 लाख 70 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है।

 

logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment