UDAI App Launch : आधार को लेकर यदि आपको समस्याएं आ रही हैं? तो आ गया UIDAI का नया एप! जानिए आपकी कैसे करेगा हेल्प

On: January 12, 2026 2:41 PM
Follow Us:
UDAI App Launch: Are you having problems with your Aadhaar? UIDAI's new app is here! Learn how it will help you.

UDAI App Launch : आधार (Aadhaar) कार्ड से जुड़ी किसी भी सेवाओं को समझने में आपको जरा भी समस्या आ रही है, किसी तरह का कन्‍फ्यूजन है या फिर आधार अपडेशन जैसी सेवाओं के चार्ज के बारे में कोई भी सूचनाएं चाहिए तो आपको ढ़ेशन नहीं करनी है। आपकी ये ढेंशन दूर करेगा, UIDAI का नया शुभंकर (मस्‍कट), जिसका नाम है- उदय (Udai)। सामान्य नागरिकों की हेल्प के लिए इसे तैयार किया गया है। ये चैटबोट (ChatBot) की तरह आपकी सहायता करेगा। आप इससे आधार से जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछेंगे, ये आपको जवाब देगा और आपकी सूचनाएं बढ़ाते हुए आपका सारा कन्‍फ्यूजन दूर करेगा।

UIDAI का नया मस्‍कट Udai हुआ पेश (UDAI App Launch)

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ‘उदय’ नाम का एक शुभंकर लॉन्च किया गया है जिससे नागरिकों को आधार सेवाओं को आसानी से समझने में सहायक होगा। इस शुभंकर (मस्कट) का चयन MyGov मंच पर आयोजित एक राष्ट्रीय डिजाइन और नामकरण प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया है। देशभर से आई प्रविष्टियों का अवलोकन और मूल्‍यांकन करते हुए केरल के त्रिशूर के अरुण गोकुल का डिजाइन किए हुए मस्‍कट और भोपाल की रिया जैन का दिया गया नाम चुना गया।

UDAI App Launch: Are you having problems with your Aadhaar? UIDAI's new app is here! Learn how it will help you.
UDAI App Launch: Are you having problems with your Aadhaar? UIDAI’s new app is here! Learn how it will help you.

 

नई सेवाएं पर UIDAI ने क्‍या बात रखी ? (UDAI App Launch)

नई सेवाओं को लेकर UIDAI ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि, आधार का शुभंकर लॉन्च किया गया है, जिससे जनता आधार सेवाओं के बारे में आसानी से समझ पाएगी और यह सामान्य नागरिकों के लिए एक नया संचार सहयोगी होगा। ‘उदय’ नाम का यह आधार शुभंकर आधार से संबंधित सूचनाओं को ज्यादा सहज बनाएगा और साथ ही नागरिकों के अनुकूल बनाने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें  Gold-Silver price Update : हरियाणा में नए साल पर सोना और चांदी के नखरे! जानिए सोना-चांदी के आज ताजा भाव

 

logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment