Neeraj Chopra himani mor kissa : भारतीय जेविलिन-थ्रो स्टार और गोल्डन बॉय के नाम से प्रख्यात नीरज चोपड़ा का आज जन्मदिन है। उन्होंने दुनियाभर में भारत का नाम जेविलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में अमर किया। आए जानें उनके खास दिन पर उनके हमसफर हिमानी के साथ प्यार के वो किस्से जो शादी में बदल गए।
नीरज चोपड़ा की शादी हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हिमानी मोर से पिछले साल हुई थी। वह भी एक खिलाड़ी हैं, जो USA से स्पोर्ट्स पढ़ाई कर चुकी हैं। यह शादी 16 जनवरी 2024 को शिमला में बेहद ही गोपनीय समारोह में हुई थी, आज दोनों अपने हमसफर जीवन से बेहद खुश है। बता दें कि नीरज ने ये शादी को गोपनीय रुप से कि थी।

पत्नी हिमानी मोर भी हैं स्पोर्ट्स प्लेयर (Neeraj Chopra himani mor kissa)
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी के पिता का नाम चांद सिंह है। उनकी पत्नी खुद भी स्पोर्ट्स प्लेयर है। जब शादी हुई तो सभी परिवार के लोगों को यह रिश्ता गुप्त रखने के लिए बोला गया था। बता दें कि हिमानी के पिता भी स्पोर्ट्स प्लेयर थे।
पाठकों को बता दें कि, पिछले वर्ष गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा से शादी कर गांव लड़सौली की रहने वाली हिमानी मोर एकदम से सुर्खियों में आ गई थी। दरअसल् हिमानी मोर का परिवार अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से भरा हुआ है। परिवार के कई सदस्य अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़ी प्रतियोगिताओं में तिरंगे का मान बढ़ा चुके हैं। हिमानी के पिता चांदराम मोर कबड्डी के देश प्रख्यात खिलाड़ी रह चुके हैं।
हिमानी के परिवार में खिलाड़ी ही खिलाड़ी (Neeraj Chopra himani mor kissa)
हिमानी के पिता भारतीय टीम के कप्तान रहे हैं। वहीं हिमानी के छोटे भाई हिमांशु मोर भी टेनिस के खिलाड़ी हैं और खेल कोटे से वायुसेना में अधिकारी के पद पर तैनात हैं। वे आजकल नागपुर में तैनात हैं। वहीं दो चचेरे भाई पहलवान हैं एक चचेरा भाई मुक्केबाज है।
नीरज और हिमानी का प्यार शादी मे बदला (Neeraj Chopra Birthday Special)
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा खेलों के दौरान हिमानी से प्यार हो गया था और दोनों ये प्यार पब्लिकसीटी से बचाकर तथा गुप्त ऱखा। आखिर में दोनों ने परिवार के सामने अपने रिलेसनशिप यानी शादी की बात रखी तो उन्होंने रजामंदी दे दी थी। 17 जनवरी 2024 को हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित एक रिजोर्ट में दोनोें शादी हुई थी। शादी में दोनों परिवारों के 66 सदस्य ही उपस्थित हुए थे।
शादी के बाद कहां गए थे ? (Neeraj Chopra himani mor kissa)
शादी के कुछ दिनों के बाद नीरज व हिमानी मोर अमेरिका में गए थे। वहां पर नीरज चोपड़ा खेल का प्रशिक्षण ले रहे थे तो हिमानी अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थीं। दरअसल् बता दें कि, वह न्यू हैम्पशायर की फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स एंड फिटनेस मैनेजमेंट व एचआर मैनेजमेंट में एमबीए की डिग्री ले चुकी हैं।
दूसरी रिसेप्शन पार्टी में किसकों-किसको न्योता दिया (Neeraj Chopra himani mor kissa)
27 दिसंबर 2024 को दिल्ली के लीला होटल में दूसरी रिसेप्शन पार्टी रिसेप्शन रखी गई थी। इस रिस्पेशन में नीरज चोपड़ा व हिमानी मोर ने मुख्य रुप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई वरिष्ठ नेताओं से मिलकर उन्हें न्योता दिया था।













