Men Apply Lado Yojna : लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए 1000 पुरुषों ने महिला बनकर कर डाले आवेदन, ऐसे आए पकड़ में, हद है जनाब..

On: November 1, 2025 10:31 AM
Follow Us:
Men Apply Lado Yojana This is too much, sir. 1000 men applied as women to avail the benefits of Lado Laxmi Yojana, this is how they were caught.

Men Apply Lado Yojana : हरियाणा में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए 1000 पुरुषों ने भी महिला बनकर आवेदन कर डाला। विभाग की वेरिफिकेशन में ये महिला बने पुरुष पकड़ में आ गए और स्कैम (Lado Lakshmi scheme scam) का भंडा फोड़ हो गया। आइए बताते हैं कि पुरुषों ने महिला बनकर किस तरह से फर्जीवाड़ा करते हुए योजना का लाभ लेने का प्रयास किया। इस तरह का फर्जीवाड़ा सामने आते ही सरकार ने स्तर्कता और बढ़ा दी है और सभी आवेदनों की गहनता से जांच की जा रही है।

बता दें सरकार आज यानि 1 नवंबर से ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत लाभार्थी महिलाओं के खातों में 2,100 रुपये जमा करने वाली है। इससे पहले ही चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। 2100 रुपए का लाभ लेने के लालच में अंधे होकर पुरुषों ने भी (Men Apply Lado Yojana) ऑनलाइन आवेदन कर डाले। इन्होंने खुद को पुरुष की जगह महिला बता दिया और अपनी असली पहचान छिपा ली, ताकि योजना के पात्र बन सकें। आधार कार्ड से वेरिफिकेशन (Lado Lakshmi Yojana farjiwada) करते समय मेल और फीमेल के बीच गड़बड़ी सामने आई।

Men Apply Lado Yojana : महाराष्ट्र में भी आए थे इसी तरह के मामले

दरअसल सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत केवल पात्र महिलाओं को 2100 रुपए प्रति महीना मिलने शुरू हो गए हैं। पुरुषों के लिए यह योजना नहीं है लेकिन कुछ लोग, लालच में अंधे होकर इस योजना का गलत तरीके से लाभ उठाने की मंशा पाले हुए हैं। इसी मंशा के तहत इन्होंने आवेदन (Men Apply Lado Lakshmi Yojana) कर डाला और इसमें खुद को महिला बता दिया, ताकि लाभ मिल सके। विभागीय स्तर पर जब आवेदक की वेरिफिकेशन आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ की गई तो इसमें उसे पुरुष दिखाया गया। इस पर विभाग ने मैनुअली इन आवेदकों का डेटा खंगाला तो ये रिकार्ड में पुरुष दिखे।

ये भी पढ़ें  G RAM G : मनरेगा की जगह आने वाली जी राम जी योजना का पूरा नाम क्या है

हालांकि योजना को लागू करने वाले सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग को पता था कि महाराष्ट्र में भी इसी तरह की धोखाधड़ी हुई थी, जहां 12,000 से ज़्यादा पुरुषों ने इसी तरह की एक ‘लड़की बहन योजना’ के तहत लाभ लिया था। इस पर विभाग ने गड़बड़ी को पकड़ लिया। योजना में व्यक्तिगत विवरण भरते समय आवेदक को एक लाइव फ़ोटो अपलोड करनी होती है। सूत्रों के अनुसार फिलहाल तो (Men Apply Lado Yojana) पकड़ में आए इन लोगों के नाम लिस्ट से हटा दिए हैं लेकिन भविष्य में इन पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

Men Apply Lado Yojana : लाइव फोटो में पकड़ी गड़बड़ी

हरियाणा में भी लाडो लक्ष्मी योजना एप पर आवेदन की प्रकिया के अंतिम चरण में लाइव फोटो अपलोड करने का फीचर दिया गया है। बिना इसके आवेदन पूरा नहीं हो सकता। इन लोगों ने लाइव फोटो भी अपलोड किया मगर आधार कार्ड के फोटो और लाइव फोटो के सत्यापन में इनकी हेराफेरी पकड़ी गई।

  • ये हैं लाडो लक्ष्मी योजना की शर्तें
  • ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत पात्रता की शर्तें यह हैं कि व्यक्ति 23 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला हो
  • परिवार सूचना डाटाबेस रिपॉजिटरी के अनुसार एक लाख रुपये तक वार्षिक आय हो।
  • हरियाणा का निवासी हो और पिछले 15 वर्षों या उससे अधिक समय से राज्य में रह रहा हो। ये शर्तें मुख्य हैं, इसके अलावा बाकी नॉर्मल शर्तें हैं।
logo

प्रदीप कौशिक

प्रदीप कौशिक हरियाणा के जींद जिले से सम्बंध रखते हैं प्रदीप को दैनिक जागरण, पंजाब केसरी, दैनिक भास्कर, दैनिक भास्कर डिजिटल में काम करने का करीब 7 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now