सोना 562 रुपए महंगा, चांदी 4 हजार रुपए सस्ती हुई, देखें 16 October Gold Silver Price, क्या हैं आज के ताजा दाम

On: October 16, 2025 6:25 AM
Follow Us:
Gold and silver rates reach all-time highs; see latest Gold and Silver prices for October 13

16 October Gold Silver Price : सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। वीरवार को सोने की कीमतों में 562 रुपए का उछाल देखने को मिला तो वहीं चांदी की कीमत 4 हजार रुपए कम हो गई। हालांकि आगामी दिनों में कीमतें और कम होंगी या बढ़ेंगी, कहना मुश्किल हैं, क्योंकि त्योहारी सीजन के चलते सोना-चांदी की डिमांड लगातार बढ़ रही है और डिमांड बढ़ने के चलते कीमत गिरने की संभावना कम नजर आ रही हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव कम हुआ तो दिवाली के बाद सोने-चांदी के रेटों में गिरावट देखने को मिल सकती है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट की बात करें तो इसके अनुसार वीरवार (16 October Gold Silver Price) को 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख 26 हजार 714 हो गई है। एक दिन पहले यह 1,26,152 प्रति 10 ग्राम थी। इसमें करीब 562 रुपए की बढ़ौतरी हुई है। वहीं चांदी की कीमत 1 लाख 74 हजार रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। कल यानि बुधवार को यह 1 लाख 78 हजार रुपए प्रति किलो थी।

अब बात करते हैं अखिल भारतीय सर्राफा संघ की। इसके अनुसार दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 1 लाख 31 हजार 800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर (Aaj sona chandi bhav) पहुंच गई हैं, जो अब तक का सर्वाधिक है। चांदी की कीमत में दिल्ली सर्राफा के अनुसार 3 हजार रुपए कम हुआ है और वीरवार को 1 लाख 82 हजार रुपए प्रति किलो (Sona chandi price) कीमत दर्शाई गई है। इसमें सभी तरह के टैक्स शामिल हैं। IBJA के अनुसार (16 October Gold Silver Price) आज 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट, 14 कैरेट सोने व चांदी के क्या दाम हैं, नीचे टेबल में देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें  Gold rates today : सोने चांदी की बढ़ती कीमतों पर लगे ब्रेक, देखें 22 दिसंबर के ताजा भाव

आज (16 October Gold Silver Price) का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार हैंं 

शुद्धता         सुबह के रेट
सोना 24K    126714 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23K    126207 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22K    116070 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18K    95036 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14K    74128 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999    174000 रुपये प्रति किलोग्राम

प्रतिदिन 700 रुपए की औसत से बढ़ रहे सोने के रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़े देखे तो सोने की कीमतों में प्रतिदिन 700 रुपए की औसत का उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 15 दिनों में ही सोने के रेट 10 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ चुके हैं। चांदी के रेट आज यानि वीरवार को जरूर कम हुए हैं लेकिन पिछले कई दिनों से चांदी के भी भाव बढ़ते ही जा रहे थे। चांदी की प्रतिदिन की अढाई हजार रुपए का उछाल की औसत आ रही है।

सोना-चांदी खरीद रहे हैं तो इन बातों का (16 October Gold Silver Price) जरूर रखें ध्यान

अगर आप सोना-चांदी खरीदने जा रहे हैं तो हम आपको जरूरी बातें बता रहे हैं, इनको ध्यान में रख कर ही गोल्ड-सिल्वर की खरीददारी करें। हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें, क्योंकि हॉलमार्किंग से पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है। भविष्य में भी आपके गोल्ड की कीमत हॉल मार्क के हिसाब से ही तय होगी। अगर हॉलमार्क नहीं होगा तो यह 24 कैरेट में नहीं गिना जाएगा और इसके पिघलाने के बाद जो प्योर गोल्ड बचेगा, उसकी कीमत तय होगी।

ये भी पढ़ें  9 October gold silver rate today : आज खरीद रहे हैं सोना तो रूक जाइये, सोना-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, देखें आज क्या हैं सोना-चांदी के रेट

इसके अलावा सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।

logo

प्रदीप कौशिक

प्रदीप कौशिक हरियाणा के जींद जिले से सम्बंध रखते हैं प्रदीप को दैनिक जागरण, पंजाब केसरी, दैनिक भास्कर, दैनिक भास्कर डिजिटल में काम करने का करीब 7 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now