/
ख़बरें
/

14 अक्तूबर 2025 को सोना-चांदी महंगा हुआ या सस्ता, देखें 24 कैरेट, 22K, 18K, 14K सोने के दाम, Gold And Silver Price today

Public:

Gold and silver rates reach all-time highs; see latest Gold and Silver prices for October 13

Gold And Silver Price today : त्योहारी सीजन के चलते देश में सोनाचांदी के रेटों में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है आज देश के मुख्य शहरों में सोनाचांदी के रेट क्या, आइए हम इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। हालांकि सोनाचांदी की कीमतों पर देश और दुनिया की आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों का भी असर पड़ता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज यानि मंगलवार को 24 कैरेट सोने की के रेटों में करीब 2630 रुपए का उछाल देखने को मिला। आज सोने की कीमत 1,24,155 प्रति 10 ग्राम हो गई है। चांदी की कीमत में भी 10825 रुपये की वृद्धि देखने को मिली। आज चांदी का रेट 1 लाख 75 हजार 325 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली में सोने की कीमतों में 1950 रुपये का उछाल (Gold And Silver Price today) देखने को मिला। यहां 10 ग्राम सोना की कीमत 1 लाख 27 हजार 950 रुपये हो गई है। दिल्ली में चांदी के रेटों में 7500 रुपये की छलांग दिखी और आज चांदी 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स समेत) पर पहुंच गया है। वहीं IBJA के अनुसार क्या है 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने की कीमत, नीचे टेबल में देख सकते हैं।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है : (Gold, Silver Rate Today)

  • शुद्धता                 सुबह के रेट
  • सोना 24 कैरेट     124155 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना 23 कैरेट     123658 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना 22 कैरेट     113726 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना 18 कैरेट     93116 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना 14 कैरेट     72631 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी 999            175325 रुपये प्रति किलोग्राम

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More