Jind OPG X-ray : जींद के सिविल अस्पताल में के डेंटल विभाग में जल्द ही ओपीजी एक्सरे की सुविधा मिलने वाली है। अभी तक यहां पर केवल आरवीजी एक्सरे की ही सुविधा है। इससे एक्सरे से जबड़ों का पूरा एक्सरे नहीं हो पाता, क्योंकि यह एक छोटा डिजिटल प्रिंट ही होता है। वहीं ओपीजी एक्सरे में पूरे जबड़े का एक साथ एक्सरे हो जाता है। यह ज्यादा स्टीक और विश्वसनीय होता है।
Jind सिविल अस्पताल में अकेले डेंटल की ओपीडी में प्रतिदिन 300 से अधिक मरीज आते हैं। ऐसे में कई बार चिकित्सक दंतक सर्जरी के लिए एक्सरे (Jind civil hospital OPG X-ray) करवाते हैं। सिविल अस्पताल में केवल आरवीजी एक्सरे की ही सुविधा है। इस कारण पूरे जबड़े का एक्सरे नहीं हो पाता। इसके लिए ओपीजी एक्सरे (OPG X-Ray) की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा कई दांतों की कुछ और भी बीमारियां हैं, जो केवल ओपीजी एक्सरे के माध्यम से ही पता चल सकती हैं।
Jind OPG X-ray मशीन दांतों की डिजिटल इमेज करेगी कैप्चर
ऐसे में अस्पताल में ओपीजी एक्सरे (civil hospital Jind OPG X-ray) की सुविधा नहीं होने से मरीजों को बाहर से निजी लैब पर जाकर यह एक्सरे करवाता पड़ता है। अब जल्द ही नागरिक अस्पताल में भी यह सुविधा मिलने वाली है। ओपीजी एक्सरे मशीन के लिए कक्ष बनाया जा रहा है।
RVG X-ray : दांतों की डिजिटल एक्स-रे इमेज लेने की एक आधुनिक तकनीक है, जो पारंपरिक फिल्म-आधारित एक्स-रे का एक डिजिटल विकल्प है। यह डिजिटल इमेज कैप्चर करती है। यह दांतों की कैविटी, संक्रमण, जड़ों की स्थिति और हड्डी के स्वास्थ्य जैसी समस्याओं का सटीक निदान करने में दंत चिकित्सकों की मदद करती है।
ओपीजी (ऑर्थोपैंटोमोग्राम) : यह एक प्रकार का एक्स-रे है, जो पूरे जबड़े, ऊपरी और निचले दोनों का एक पैनोरमिक चित्र देता है। यह दंत चिकित्सक को सभी दांतों, उनकी स्थिति, वृद्धि और जबड़े की हड्डी व टेम्पोरोमैंडिबुलर जोड़ की जांच करने में मदद करता है। नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि सिविल अस्पताल में जल्द ही ओपीजी एक्सरे मशीन लगाई जाएगी। इसके लिए कमरा बनाया जा रहा है। यह एक्सरे मशीन यहां लगने से मरीजों को काफी सुविधा होगी।












