9 October gold silver rate today : आज खरीद रहे हैं सोना तो रूक जाइये, सोना-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, देखें आज क्या हैं सोना-चांदी के रेट

On: October 9, 2025 5:48 AM
Follow Us:
25 december 2025 Gold Silver Price Gold and silver become expensive on Christmas Day

9 October gold silver rate : अगर आज आप सोनाचांदी या इसके आभूषण खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जरा ठहरिए। आज सोनाचांदी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। हम आपको आज के बड़े शहरों के सोनाचांदी के ताजा भावों (Gold and Silver Price Today) की जानकारी दे रहे हैं। खरीदने की तैयारी से पहले देख लें कि मार्केट में 24 कैरेट और 18 कैरेट सोना तथा चांदी का क्या भाव चल रहा है।

आपको बता दें कि इस समय सोना चांदी अपने ऑल टाइम हाई रेट पर चल रहा है। हालांकि इनकी कीमतों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों का भी असर पड़ता है लेकिन सोनाचांदी के रेट लगातार रिकार्ड पर रिकार्ड बना रहे हैं। प्रतिदिन औसत 3 हजार के आसपास सोने चांदी के रेटों में बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज यानि 9 अक्तूबर वीरवार को सुबह तक 24 कैरेट सोने (gold price today) की कीमत बढ़कर 1,22,098 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी के रेटों की बात करें तो चांदी के रेट (silver price today) भी 1 लाख 52 हजार 700 रुपए प्रति किलो हो गए हैं।

October 9 Gold Silver Rates Today Latest Gold Silver Rates
October 9 Gold Silver Rates Today Latest Gold Silver Rates

 

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली के सर्राफा बाजार में वीरवार को सोने का रेट 1 लाख 26 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। चांदी का रेट भी 1 लाख 57 हजार रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में ही सोना और चांदी के रेटों में 3 हजार रुपए के करीब वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़ें  today Gold-Silver price Update : त्यौहारों के सीजन में सोना-चांदी चढ़ते भावों ने फिर बढ़ाई ग्राहकों की समस्या, जानिए यहां सोना चांदी के ताजा भाव

IBJA के अनुसार ये हैं 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा भाव।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)

शुद्धताआज  सुबह के रेट
सोना 24 कैरेट 122098 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट121609 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट111842 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट91574 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट 71427 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999152700 रुपये प्रति किलोग्राम

 

72 घंटों में कितने बढ़े रेट

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार पिछले 72 घंटों में सोने में 6 हजार रुपए तक रेटों (Gold Silver price today) में वृद्धि हुई है तो वहीं चांदी के रेट भी 3 हजार रुपए तक बढ़े हैं। इसके पीछे कारण ये बताया जा रहा है कि अमेरिका में वित्तपोषण की परेशानियों के कारण कुछ विभागों में कामकाज ठप रहने (शटडाऊन) से उत्पन्न भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच मजबूत वैश्विक रुझानों के अनुरूप, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में तेजी रही। वैश्विक जोखिम से बचने की धारणा की वजह से निवेशकों के सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख करने के कारण पिछले 3 दिन में सोने में 6000 रुपये की वृद्धि हुई है।

logo

प्रदीप कौशिक

प्रदीप कौशिक हरियाणा के जींद जिले से सम्बंध रखते हैं प्रदीप को दैनिक जागरण, पंजाब केसरी, दैनिक भास्कर, दैनिक भास्कर डिजिटल में काम करने का करीब 7 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now