Wrong content Google Search : आज की दुनिया इंटरनेट के कॉमनीकेशन से बहुत छोटी हो गई है। इसी प्लेटफॉर्म के निमित गूगल का यूज आज हर कोई व्यक्ति करता है, किंतु कई बार अनजाने में की गई सर्च या शेयरिंग आपको कानूनी मुश्किलें बढ़ा सकती है। देश में भारतीय कानून के अनुसार कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें गूगल पर खोजना या ऑनलाइन शेयर करना अपराध के रुप में माना जाता है। इन केसों में जेल तक की सजा का भी प्रावधान है। आइए जानें आगे विस्तार सें…
1. गर्भपात से जुड़ी अवैध सूचनाएं सर्च करना (Wrong content Google Search)
यूजरों को बता दें कि, गूगल पर गर्भपात कराने के गैरकानूनी तरीके खोजना या इस तरह की सूचनाएं फैलाना कानून के सख्त खिलाफ है। भारत में गर्भपात से जुड़े नियम निर्धारित हैं और गलत या अवैध तरीकों की सूचनाएं शेयर करना अपराध माना जाता है।

2. पीड़िता की पहचान उजागर करना अपराध है (Wrong content Google Search)
सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, किसी भी मामले में पीड़िता का नाम, फोटो या पहचान से जुड़ी सूचनाएं ऑनलाइन सर्च करना या साझा करना गैरकानूनी है। ऐसा करने पर आरोपी के खिलाप सख्त कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
3. पोर्नोग्राफी से जुड़ी सर्च करना (Wrong content Google Search)
भारत में अश्लील सामग्री और पोर्नोग्राफी से जुड़ी वेबसाइटों को सर्च करना या उन्हें फैलाना कानूनन अपराध की क्लास में आता है। इस पर आईटी एक्ट के तहत आरोपी यूजर के खिलाप कानूनी कार्रवाई हो सकती है। ऐसे में यूजर को इस तरह का कंटेट सर्च करने से पहले नियमों का ख्याल ऱखना चाहिए।
4. बम या हथियार बनाने की गैर कानूनी सूचनाएं (Wrong content Google Search)
यूजरों को बता दें कि, गूगल पर बम बनाने या किसी भी तरह के हथियार से जुड़ी प्रक्रियाएं सर्च करना बेहद गंभीर अपराध माना जाता है। ऐसे मामलों में जेल तक की कड़ी सजा हो सकती है। सर्च करने से पहले आप भारतीय कानूनों आकलन अवश्य करें।
5. पाइरेटेड फिल्म और कंटेंट लीक करना (Wrong content Google Search)
भारत में ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज से पहले उसे लीक करना या पाइरेटेड फिल्म, वेब सीरीज या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना गैरकानूनी है। क्योंकि यह कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है और इसके लिए आपको सख्त सजा हो सकती है।

6. किसी की निजी फोटो या वीडियो साझा करना (Wrong content Google Search)
यदि कोई यूजर किसी व्यक्ति की निजी फोटो या वीडियो बिना उसकी अनुमति के गूगल या सोशल मीडिया पर अपलोड करता है तो वो भी अपराध की श्रेणी में आयेगा। क्योंकि यह निजता के अधिकार का उल्लंघन माना जाता है। इसलिए किसी की नीची सूचनाएं वायरल या शेयर करने से पहले आपको कई बार सोचना होगा, क्योंकि भारतीय कानून के अनुसार आपको कड़ी सजा हो सकती है।












