चंडीगढ़ किसका है, पंजाब का या हरियाणा का ?, The Unresolved Story of Chandigarh

On: November 12, 2025 10:08 AM
Follow Us:
Whose Chandigarh is it, Punjab's or Haryana's, The Unresolved Story of Chandigarh

The Unresolved Story of Chandigarh : आज हम बात करेंगे The City Beautiful चंडीगढ़ की, जिसे ट्राई सिटी भी कहा जाता है, जो दो राज्यों का सपना है लेकिन अधूरी कहानी भी। दुनिया में जहां दो लोग एक ही ज़मीन को अपना कहते हैं… वहां सिर्फ़ सरहदें नहीं, जज़्बात भी बंट जाते हैं। और यही कहानी है इस ज़मीन की, जो एक तरफ़ ‘हक़’ कहलाती है… और दूसरी तरफ़ ‘हकूमत’।

हक और हकूमत अक्सर साथ नहीं चलते। जिनके पास हक होता है उनके पास हुकूमत नहीं होती और जिनके पास हुकूमत होती है, वो अक्सर दूसरों के हकों पर राज करता है। फिर चाहे वह रूस और यूक्रेन का युद्ध हो, भारत और चीन का सीमा विवाद हो, भारत और पाकिस्तान का कश्मीर टकराव हो, इज़राइल और फ़िलिस्तीन की जंग, चीन और ताइवान का तनाव, उत्तर और दक्षिण कोरिया, रूस और जापान या आर्मेनिया और अज़रबैजान का संघर्ष ही क्यों न हो। जब बात ज़मीन की होती है, तो सरहदें और सख़्त हो जाती हैं और समझौते (Story of Chandigarh) कमजोर पड़ जाते हैं।

Whose Chandigarh is it, Punjab's or Haryana's, The Unresolved Story of Chandigarh
Whose Chandigarh is it, Punjab’s or Haryana’s, The Unresolved Story of Chandigarh

और अब वही कहानी भारत के दिल में है, जहां हरियाणा और पंजाब दोनों एक ही शहर को चाहते हैंहम बात करेंगे The City Beautiful चंडीगढ़ की, जिसे ट्राई सिटी भी कहा जाता है, जो दो राज्यों का सपना है लेकिन अधूरी कहानी भी। इसकी खूबसूरती के पीछे छुपी सियासत, संघर्ष और पहचान की लंबी कहानी है। यह वही अधूरी कहानी है, जिसे आज भी पंजाब और हरियाणा अपने-अपने नजरिए से पढ़ते हैं।

ये भी पढ़ें  IFS officer Sanjiv Chaturvedi : भ्रष्टाचार के मामले उठाने वाले संजीव चतुर्वेदी के केस सुनने से 15 जज पीछे हट चुके, 7 साल में हुई 12 ट्रांसफर, कौन है संजीव चतुर्वेदी, जानें

The Unresolved Story of Chandigarh  : चंडीगढ़ का इतिहास और भौगोलिक स्थिति

राजधानी किसी भी राज्य का दिल होती है और फिर दो इंसान हो या राज्य, जब एक ही दिल को चाहेंगे तो टकराव होना लाजमी है। चंडीगढ़ का अर्थ है देवी चंडी का किला, जिसका नाम पास के मणिमाजरा स्थित प्रसिद्ध चंडी मंदिर से लिया गया है। लगभग 114 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाला यह शहर (Story of Chandigarh ) कभी आधुनिक भारत की योजना का प्रतीक था लेकिन आज दो राज्यों की खींचतान का केंद्र बन चुका है।

चंडीगढ़ हिमालय की सबसे निचली पर्वत श्रृंखला शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में बसा है, जो हिमालयी क्षेत्र का प्रवेश द्वार माना जाता है। चंडीगढ़ के पूर्व में हरियाणा और बाकी दिशाओं में पंजाब स्थित है। यह सुखना और पटियाली नदियों के बीच, उपजाऊ मैदानी क्षेत्र में बसा है, जहाँ गेहूँ, मक्का और धान जैसी फसलें उगाई जाती हैं।

Whose Chandigarh is it, Punjab's or Haryana's, The Unresolved Story of Chandigarh
Whose Chandigarh is it, Punjab’s or Haryana’s, The Unresolved Story of Chandigarh

The Unresolved Story of Chandigarh  : चंडीगढ़ की स्थापना और वास्तुकला

बंटवारे के बाद भारतीय पंजाब की राजधानी के लिए कई शहरों पर विचार हुआ। अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, शिमला, अंबाला और करनाल। अंततः 1948 में चंडीगढ़ को पंजाब की नई राजधानी के रूप में चुना गया। उम्मीद थी कि हिमालय की तलहटी में बसाया गया यह नया शहर न केवल आधुनिकता और पुनर्निर्माण का प्रतीक बनेगा, बल्कि विभाजन के घावों से जूझ रहे पंजाबियों के आत्मसम्मान को भी पुनर्जीवित करेगा।

इस परियोजना में महान वास्तुकार ले कोर्बुज़िए (Le Corbusier) के साथ ब्रिटेन के आर्किटेक्ट मैक्सवेल फ्राय (Maxwell Fry) और उनकी पत्नी जेन ड्रू (Jane Drew) शामिल थे। 1950 के दशक में निर्माण कार्य शुरू हुआ और 1960 तक शहर का स्वरूप आकार लेने लगा। चंडीगढ़ 60 सुव्यवस्थित आयताकार सेक्टरों में विभाजित है। दिलचस्प बात यह है कि पश्चिमी मान्यताओं के कारण सेक्टर 13 का निर्माण नहीं किया गया (Story of Chandigarh) क्योंकि इसे अशुभ माना जाता था।

ये भी पढ़ें  NH Vehicle Speed Fix : नेशनल हाईवों पर गाड़ियों की स्पीड हो गई फिक्सः NHAI ने जारी किए नए नियम, पुलिस की निगरानी में रहेगी हर गाड़ी

The Unresolved Story of Chandigarh  : राजनीतिक विवाद और साझा राजधानी

1947 में स्वतंत्रता के बाद, शिमला को अस्थायी रूप से पंजाब की राजधानी बनाया गया। प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू चाहते थे कि लाहौर के स्थान पर एक आधुनिक शहर पंजाब की राजधानी बने। 28 मार्च 1948 को खरड़ क्षेत्र के 22 गाँव अधिग्रहित किए गए और 36 अन्य प्रभावित हुए। इस परियोजना के चलते करीब 21,000 लोग पुनर्वासित हुए। 21 सितंबर 1953 को शिमला से चंडीगढ़ में पंजाब की राजधानी (Story of Chandigarh) स्थानांतरित हुई। राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 7 अक्टूबर 1953 को औपचारिक उद्घाटन किया।

Whose Chandigarh is it, Punjab's or Haryana's, The Unresolved Story of Chandigarh
Whose Chandigarh is it, Punjab’s or Haryana’s, The Unresolved Story of Chandigarh

 

1966 में हरियाणा के गठन के बाद चंडीगढ़ को दोनों राज्यों की साझा राजधानी घोषित किया गया। 1970 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने प्रशासनिक प्रतिनिधित्व तय किया: पंजाब 60% और हरियाणा 40%। इससे आगे 15 अगस्त 1969 को दरशन सिंह फिरूमन ने चंडीगढ़ और पंजाबी भाषी क्षेत्रों को पंजाब में मिलाने की (Story of Chandigarh) मांग को लेकर अनशन शुरू किया। 74वें दिन, 27 अक्टूबर 1969 को उन्होंने प्राण त्याग दिए।

संत फतेह सिंह ने चेतावनी दी कि यदि चंडीगढ़ बिना शर्त पंजाब को नहीं दिया गया तो 1 फरवरी 1970 को वे आत्मदाह करेंगे। हरियाणा के एक्टिविस्ट के.के. तूफ़ान ने भी यही धमकी दी। चंडीगढ़ पंजाब को और 20 करोड़ रुपये हरियाणा को नई राजधानी के लिए। इसमें 10 करोड़ अनुदान और 10 करोड़ लोन था।

राजीव गांधी और अकाली दल के हरचंद सिंह लोंगोवाल के बीच 24 जुलाई 1985 को समझौता हुआ। इसके तहत 26 जनवरी 1986 से चंडीगढ़ पंजाब को हस्तांतरित होना था और पंजाब के हिन्दीभाषी इलाके हरियाणा को। लेकिन 20 अगस्त 1985 को लोंगोवाल की हत्या के कारण यह समझौता अधूरा रह गया। 1985 के बाद किसी भी सत्ताधारी पार्टी (Story of Chandigarh) ने स्थायी समाधान का प्रयास नहीं किया। पंजाब में उग्रवाद 1990 के मध्य तक जारी रहा।

ये भी पढ़ें  Motor Vehicle Rules Change : मोटर वाहन अधिनियम में होगा बड़ा संशोधन: स्कूल और कॉलेज की बसों के लिए ये नियम होंगे लागू
The Unresolved Story of Chandigarh  : हरियाणा की रणनीति और विकास

हरियाणा के बंसीलाल ने पंचकुला के पास घग्गर नदी पर पुल बनवाया, जो राज्य के पिछड़े हिस्सों को जोड़ता है। यह पुल आज बंसीलाल हाईवे के नाम से जाना जाता है।7 अक्टूबर 1971 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसका उद्घाटन किया। केंद्र सरकार के 4 नवंबर 2025 के नोटिफिकेशन ने पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट और सिन्डिकेट को भंग कर दिया। इसके विरोध में 10 नवंबर को चंडीगढ़ में बड़ी महापंचायत हुई।

डिस्कलेमर : चंडीगढ़ का विवाद दशकों पुराना है। यह शहर पंजाब और हरियाणा दोनों के लिए ऐतिहासिक, राजनीतिक और भावनात्मक महत्व रखता है। सवाल अब भी वही है कि क्या टकराव की राजनीति में उलझे रहेंगे या स्थायी समाधान निकालेंगे?

logo

प्रदीप कौशिक

प्रदीप कौशिक हरियाणा के जींद जिले से सम्बंध रखते हैं प्रदीप को दैनिक जागरण, पंजाब केसरी, दैनिक भास्कर, दैनिक भास्कर डिजिटल में काम करने का करीब 7 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Train Ticket Booking Rules: New rules for train ticket booking have come into effect, good news for IRCTC Aadhaar users.

Train Ticket Booking Rules : ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियम हुए लागू, IRCTC आधार यूजर्स के लिए गुड न्यूज

Treatment of kidney infection: These 8 natural drinks are effective in removing kidney stones and treating infections. Learn the full details here.

Treatment of kidney infection : पथरी निकालने में और इन्फेंक्शन में ये 8 नेचुरल ड्रिंक्स इलाज करने में माहिए, आए जानें यहां पूरी डिटेल

e-EPIC Card Download: Now you can download e-EPIC card from home, now linking mobile number with voter ID has become a matter of a pinch.

e-EPIC Card Download : अब घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगे e-EPIC कार्ड, अब वोटर आईडी से मोबाइल नंबर जोड़ना हुआ चुटकियों का काम

Haryana Family ID: Big news for those earning less than Rs 1.80 lakh in Haryana, announcement of free facilities ranging from BPL card

Body lotion Selling India : देश में बिकने वाले आधे से अधिक बॉडी लोशन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिकेंगे 2030 तक, जानिए यहां पूरी जानाकारी

Vande Bharat Sleeper Train: Only confirmed tickets will be available in Vande Bharat Sleeper, this much fare will have to be paid for 400 km.

Vande Bharat Sleeper Train : वंदे भारत स्लीपर में मिलेगा सिर्फ कन्फर्म टिकट, 400 किमी का चुकाना होगा इतना किराया

Wrong content Google Search: Are you accidentally searching these 6 things on Google? Be careful, or you could end up in jail.

Wrong content Google Search : क्या आप गूगल पर गलती से भी ये 6 चीजें सर्च कर रहें! तो सतर्क हो जाईए, वरना हो जाएगी जेल