सफेद कपड़ों से मैल हटाना मुश्किल हो जाता है, मशीन में डालने के बाद भी कपड़ों में पहले जैसी चमक नहीं आती।
इसलिए लोग वॉशिंग मशीन हैक ट्राई कर रहे हैं जिससे बिना किसी मेहनत में सफेद कपड़े धुलकर चमक जाएंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियोज के मुताबिक, मशीन में डिसप्रिन की गोली डालने से सफेद कपड़े से मैल आसानी से हटाया जा सकता है।
वायरल वीडियो में लोग मशीन में सफेद कपड़े डालने के बाद सिर दर्द की दवा डिसप्रिन डाल रहे हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला टब में पानी डालकर पहले उसमें सिर दर्द की गोली डालती है और फिर इसे घोल देती है।
इसके बाद गंदी शर्ट डालकर थोड़ी देर उसमें भिगो देती है। कुछ ही देर में शर्ट के कॉलर से दाग गायब हो जाता है।
यह जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज के आधार पर दी गई है। कृप्या यह क्रिया अपनाने से पहले आप एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।