दमदार बैटरी के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस में आ रहा है OnePlus का नया फ्लैगशिप

फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को लेकर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यह कंफर्म कर दिया है कि इस फोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दी जाएगी। 

यह फोन 27 अक्टूबर, 2025 को चीन में लॉन्च होगा, वहीं भारत में इसका डेब्यू 13 नवंबर को होने की आशंका है।

कंपनी ने कंफर्म किया है कि OnePlus 15 में 7,300mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है, जो ब्रांड के फ्लैगशिप फोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है।

इसके साथ 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और बायपास चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को बैटरी बैकअप की ढेंशन नहीं करनी पड़ेगी और फोन कुछ ही मिनटों में पूरी तरह चार्ज हो सकेगा।

फोन में 6.78-इंच का X3 OLED डिस्प्ले मिलेगा जिसे BOE द्वारा बनाया गया है। यह डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, जो अब पहले से तेज और ज्यादा सटीक अनलॉकिंग प्रदान करेगा।

OnePlus 15 भी आईकू 15 की तरह ही Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। इसमें Adreno 840 GPU दिया गया है, जो ग्राफिक्स परफॉर्मेंस को एक नए लेवल पर ले जाएगा।

यह फोन LPDDR5x रैम (16GB तक) और UFS 4.1 स्टोरेज (1TB तक) के साथ आएगा। गेमिंग और ग्राफिक्स के लिए इसमें एक डेडिकेटेड P3 डिस्प्ले चिप भी मिलेगी, जो कलर और फ्रेम रेट को ऑप्टिमाइज करती है।

हालांकि कंपनी ने अभी कैमरा डिटेल्स को कंफर्म नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 15 में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।

इसके साथ दो और 50 मेगापिक्सल Samsung JN5 सेंसर मिल सकते हैं- एक अल्ट्रा-वाइड और दूसरा पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के रूप में। यह कॉन्फिगरेशन प्रोफेशनल-लेवल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।

इसके अतिरिक्त, OnePlus 15 का ग्लोबल वेरिएंट CPH2745 मॉडल नंबर के साथ Geekbench पर लिस्ट हुआ है। इसमें फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 3615 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 10261 पॉइंट्स स्कोर किए हैं।

लिस्टिंग में 12GB रैम, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और Android 16 OS का जिक्र है। इससे यह क्लियर है कि फोन ग्लोबल मार्केट में भी हाई-एंड परफॉर्मेंस देगा।

OnePlus 15 को चीन में 27 अक्टूबर, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन कंपनी OnePlus Ace 6 और OnePlus Tablet 2 भी पेश करेगी। वहीं, ग्लोबल और भारतीय मार्केट में इसका लॉन्च 13 नवंबर, 2025 को होने की उम्मीद है।