आधार कार्ड से दूसरे मोबाइल नंबर लिंक करवाना अब हुआ आसान, जानें यहां पूरी जानकारी

आधार कार्ड से एक मोबाइल नंबर (Mobile Number) जुड़ा होता है जिस पर ओ.टी.पी. (OTP) आता है और इसी के तहत आपके कई काम पूरे होते हैं।

अगर आपका मोबाइल नंबर किसी कारणवश बंद हो जाए तो आपके काम रुक सकते हैं। ऐसे में आपको आधार कार्ड से दूसरे मोबाइल नंबर लिंक करवाना होगा ताकि आप अपने सभी काम आसानी से कर सकें।

अब सवाल यह है कि आधार कार्ड के साथ नया मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें? तो इसके लिए आपको सेवा केंद्र (Service Centre) जाना पड़ेगा और वहां जरूरी दस्तावेज भरकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाना होगा।

आइए जानते हैं कि किस तरह आप अपना नया मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ अपेडट कर सकते हैं?

अपॉइंटमेंट मिलने के बाद आपको निर्धारित समय पर सेवा केंद्र पर बुलाया जाएगा। सेवा केंद्र पहुंचने पर आपको एक करेक्शन फॉर्म (Correction Form) लेना है। इस फॉर्म के जरिए आप अपने आधार कार्ड में किसी भी तरह की जानकारी अपडेट (Update) करवा सकते हैं।

इसके बाद आपको अपने नंबर का इंतजार करना है और Turn आते ही संबंधित अधिकारी के पास जाना है। यहां पर आपका बायोमेट्रिक (Biometric) लिया जाएगा और आपकी वेरिफिकेशन (Verification) की जाएगी। इसके बाद फॉर्म में भरे मोबाइल नंबर की भी जांच की जाएगी।

सारी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका नया मोबाइल नंबर सिस्टम में अपडेट हो जाएगा। कुछ दिनों तक आपका नया मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक हो जाएगा।

इस तरह आप आसानी से अपना नया मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं और किसी भी सरकारी या पर्सनल काम में बिना रुकावट के OTP प्राप्त कर सकते हैं।