व्हाट्सऐप पर आधार कार्ड डाउनलोड करना हुआ अब आसान, जानें यहा आसान ट्रिक्स

बता दें कि, UIDAI यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अब WhatsApp पर सीधे Aadhaar एक्सेस करने का एक नया और सुरक्षित तरीका कुछ समय पहले लॉन्च किया है।

ये सुविधा सरकार के आधिकारिक MyGov Helpdesk चैटबॉट में जोड़ी गई है, जो अब यूजर्स को उनका पासवर्ड-प्रोटेक्टेड डिजिटल Aadhaar सुरक्षित तरीके से डाउनलोड करने की अनुमति देता है।

ये फीचर DigiLocker इंटीग्रेशन के तहत कार्य करता है, जिससे डिजिटल Aadhaar एनक्रिप्टेड रहता है और सिर्फ सही ओनर ही उसे एक्सेस कर सकते हैं।

 1.  आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर।  2.  एक एक्टिव DigiLocker अकाउंट। यदि नहीं है, तो आसानी से बनाया जा सकता है।  3.  MyGov Helpdesk WhatsApp नंबर +91-9013151515 सेव होना चाहिए।

– अपने फोन में +91-9013151515 को 'MyGov Helpdesk' के नाम से सेव करें। – WhatsApp ओपन करें और इस नंबर पर 'Hi' भेजें। – जब पूछा जाए, तो DigiLocker Services को चुनाव करें।

– कन्फर्म करें कि क्या आपके पास पहले से DigiLocker अकाउंट है। – अपना Aadhaar नंबर डालें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP से वेरिफाई करें। – वेरिफिकेशन के बाद, चैटबॉट आपको आपके DigiLocker से लिंक्ड डॉक्युमेंट्स की लिस्ट दिखाएगा।

– इस लिस्ट से Aadhaar सेलेक्ट करें और आपका डिजिटल Aadhaar PDF फॉर्मेट में सीधे WhatsApp पर भेज दिया जाएगा।

ध्यान दें कि एक बार में केवल एक डॉक्युमेंट ही डाउनलोड किया जा सकता है और वही डॉक्युमेंट्स एक्सेस होंगे जो पहले से आपके DigiLocker अकाउंट में लिंक्ड हैं।

यदि Aadhaar या कोई और डॉक्युमेंट लिंक्ड नहीं है, तो यूजर्स को पहले अपने DigiLocker ऐप या वेबसाइट से अकाउंट अपडेट करना होगा, उसके बाद ही WhatsApp सेवाएं काम करेगी।