बिना किसी संस्थान में पढ़े, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट में इंजीनियर बनीं अमृतांजलि

एक ये ऐसी कहानी है अमृतांजलि दुबे की, जिन्होंने किसी नामी संस्थान से पढ़ाई नहीं की। मगर हौसले बुलंद थे और मन में कुछ कर गुजरने का जुनून था। इसी जुनून की बदौलत वे आज आसमान छू रही हैं। वे आज लाखों युवाओं को प्रेरित कर रही हैं।

View More

अमृतांजलि दुबे

Arrow

अमृतांजलि की पढ़ाई लिखाई पंजाब के Engineering & technology (SLIET) संत लोंगोवाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (Sant Longowal Institute of Engineering and Technology) से हुई है। 

View More

टेक में थी इंटरेस्ट

Arrow

हमेशा से उनकी रुचि टेक्नोलॉजी और साइंस में थी। बचपन से ही इनोवेशन्स के बारे में जानना और सीखना उन्हें पसंद था।

View More

साइंस

Arrow

जब अमृतांजलि स्कूल जाती थीं तो कई तरह के सवाल रोजाना उनके दिमाग में आते थे। उन्हें तब तक चैन नहीं आता था, जब तक कि इन सभी सवालों के जवाब ना मिल जाएं। अमृतांजलि की इसी आदत ने उनका इंट्रस्ट टेक्नोलॉजी और साइंस में बखूबी बढ़ाया।

View More

सवालों के जवाब

Arrow

अमृतांजलि को न सिर्फ साइंस बल्कि कोडिंग और मशीन लर्निंग में भी गहरी दिलचस्पी थी। उन्होंने इससे जुड़े कई सारे विषयों में अपनी पकड़ को मजबूत करना शुरू कर दिया। इस तरह उन्हें कोडिंग और मशीन लर्निंग की अच्छी खासी नॉलेज हो गई और उन्हें गूगल में नौकरी मिल गई।

View More

कोडिंग का था शौक

Arrow

कॉलेज कंप्लीट होने के बाद अमृतांजलि ने कई सारी टेक कंपनियों में इंटरव्यू दिए। इस दौरान उनका सिलेक्शन एप्पल में हुआ।

View More

गूगल में मिली जॉब

Arrow

इंटरव्यू से पहले ही अमृतांजलि अपनी स्किल्स को काफी हद तक इंप्रूव कर चुकी थीं और इसका उन्हें खूब फायदा भी हुआ। गूगल के बाद हाल ही में उन्हें माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी मिली है।

View More

माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी

Arrow

अपनी इन जॉब्स में अमृतांजलि ने खूब एक्सपोजर लिया। उन्होंने टेक से जुड़े कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया। हाल ही में उनका सिलेक्शन माइक्रोसॉफ्ट में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हुआ है।

View More

खूब लिया एक्सपोजर

Arrow

अमृतां के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा जॉब आईटी सेक्टर दे रहा है। इंजीनियरिंग डोमेन में बहुत आसानी से नौकरी लग जाती है।

View More

अमृतांजलि का संदेश

Arrow

हमारा भारत बहुत ज्यादा आईटी रिसोर्स को एक्सपोर्ट करता है और यही वजह है कि यहां आईटी सेक्टर में नौकरी की कमी नहीं है। युवाओं को उनका संदेश है कि इस फील्ड में करियर बनाने के लिए मेहनत करें।

View More

आईटी सेक्टर

Arrow

अमृतांजलि का कहना है कि छात्रों को हर चीज में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। ऐसी चीज के पीछे ना भागें जो आपके लिए ना बनी हो।

View More

समय बर्बाद

Arrow

वे कहती हैं कि मैंने देखा है लोग सरकारी नौकरी के पीछे सालों बर्बाद कर देते हैं मगर वे अगर अपनी स्किल्स पर काम करें तो अच्छा खासा करियर बना सकते हैं।

View More

सरकारी नौकरी

Arrow