UIDAI New Rules Update : आधार कार्ड को लेकर यूआईडीएआई ने बड़ा कदम उठाया है, बता दें कि अभी तक आप जहां भी जाते हैं, वहां आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी पड़ती है। होटल से लेकर किसी बड़े इवेंट तक में आधार कार्ड की फोटोकॉपी मांगी जा रही है, किंतु अब केंद्र सरकार इस पर रोक लगानी जा रही है यानि बैन करने जा रही है।
जल्द आधार फोटोकॉपी पर लगेगी रोक (UIDAI New Rules Update)
पाठकों को बता दें कि होटल, ‘इवेंट ऑर्गेनाइजर’ आदि संस्थाओं द्वारा ग्राहकों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर उसे दस्तावेजी रूप में रखने के ट्रेंड को रोकने के लिए जल्द ही ये नया नियम जारी किया जाएगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सूचनाएं देते हुए बताया कि PTI/भाषा के मुताबिक फोटोकॉपी रखने की वर्तमान व्यवस्था आधार अधिनियम का उल्लंघन है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भुवनेश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्राधिकरण ने एक नया नियम स्वीकृत किया है, जिसके तहत होटल, ‘इवेंट ऑर्गेनाइजर’ आदि संस्थाओं को आधार-आधारित वेरिफिकेशन के लिए रजिरेशन कराना अनिवार्य है।

आधार के नए ऐप से कर सकेंगे वेरिफिकेशन (UIDAI New Rules Update)
UIDAI के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पंजीकृत संस्थाओं को नई टेक्नोलॉजी से संबधिंत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे क्यूआर कोड स्कैन करके या आधार के नए ऐप के माध्यम से वेरिफिकेशन कर सकेंगे। ऑफलाइन वेरिफिकेशन करने वाली संस्थाओं को एपीआई (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके तहत वे अपने सिस्टम को आधार वेरिफाइंग के लिए अपडेट कर सकेंगी। अधिकारी ने आगे कहा कि ‘इस नियम को बहुत जल्द अधिसूचित किया जाएगा। इसका उद्देश्य कागजी आधार वेरिफिकेशन को पूरी तरह रोकना है।’
बीटा टेस्टिंग करेगा आधार का वेरिफिकेशन (UIDAI New Rules Update)
बता दें कि, दरअसल बीटा टेस्टिंग जिसमें किसी नये सॉफ्टवेयर, ऐप या तकनीक का सामान्य उपयोगकर्ताओं के लिए पूरी तरह से लॉन्च करने से पहले सीमित लोगों के बीच यूज किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य यह देखना होता है कि ऐप या सॉफ्टवेयर वास्तविक परिस्थितियों में सही काम कर रहा है या नहीं और इसमें कोई कमी तो नहीं है। यूआईडीएआई एक नए ऐप का बीटा टेस्टिंग कर रहा है, जो प्रत्येक आधार सत्यापन के लिए केंद्रीय डेटाबेस से जुड़े बिना सीधे ऐप से ऐप तक पहचान की टेस्ट करने की सुविधा प्रदान करेगा।

आधार कार्ड के सेफ्टी में होगा आसान कार्य (UIDAI New Rules Update)
आधार यूजरों के लिए नए ऐप का इस्तेमाल हवाई अड्डों, उम्र-प्रतिबंधित उत्पाद बेचने वाली दुकानों आदि जगहों पर भी किया जा सकेगा। अधिकारी ने आगे कहा, ‘वेरिफिकेशन में यह सुनिश्चित ऑफलाइन वेरिफिकेशन को कागज-रहित बनाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं की निजी जानकारियां पूरी तरह सुरक्षित रहेगी और आधार की सूचनाएं के लीक होकर दुरुपयोग होने का कोई जोखिम नहीं रहेगा।’ नया ऐप आधार प्रमाणीकरण सेवा को डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम के पूरी तरह अनुरूप बनाएगा, जो अगले 18 महीनों में पूरी तरह से लागू हो जाएगा।














