Train Ticket Booking Rules : देशभर में रेलवे विभाग के अनुसार हाल ही के दिनों में ट्रेन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) के नए नियम लागू किए गए है। नये नियम मुसाफिरों (यात्री) के लिए लाभदायक है। आधार से वेरिफाइड हो चुके IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) उपयोगकर्ताओं के लिए ट्रेन टिकट बुकिंग विंडो टाइमिंग 12 जनवरी यानि कल से एक बार फिर बदली गई। इस परिवर्तन से, आधार-वेरिफाइड यूजर्स एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) खुलने वाले दिन आधी रात तक ट्रेन टिकट बुकिंग कर पाएंगे। आए जाने आगे विस्तार से…
PRS काउंटरों पर टिकट बुक करने नए नियम जानें (Train Ticket Booking Rules)
IRCTC के अनुसार है कि बीते सोमवार से केवल आधार से वेरिफाइड उपयोगकर्ता को ही एडवांस रिजर्वेशन पीरियड के पहले दिन जनरल रिजर्व्ड टिकट बुक करने की परिमिशन होगी। हालांकि, कंप्यूटराइज्ड PRS काउंटरों पर टिकट बुक करने के तरीके में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

रेल मंत्रालय ने पिछले हफ्ते के बयान के अनुसार, यूजर्स का आधार सत्यापन एक अनिवार्य कदम है, जो सिस्टम को और सशक्त बनाने के लिए उठाया गया है। ई-टिकटिंग सिस्टम का गलत यूज करने के प्रयास करने वाले यूजर्स की पहचान करने और उन्हें रोकने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया जा रहा है।
अभी तक ये नियम लागू थे (Train Ticket Booking Rules)
अब तक नियम ये नियम लागू थे जैसा कि आधार से सत्यापित उपयोगकर्ता बुकिंग विंडो खुलने के दिन सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे के मध्य ही रिजर्व टिकट बुक कर सकते थे। रेल मंत्रालय कई फेजों में बुकिंग खुलने के दिन जनरल रिजर्वेशन के लिए आधार-सत्यापित बुकिंग का दायरा बढ़ा रहा है।

कब-कब बढ़ाया गया टाईम ? (Train Ticket Booking Rules)
रेल यात्रियों को बता दें कि पहले, नेशनल ट्रांसपोर्टर ने जनरल रिजर्वेशन स्टार्ट होने के पहले 15 मिनट के दौरान IRCTC वेबसाइट या ऐप से रिजर्व ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार-बेस्ड सत्यापन अनिवार्य कर दिया था। फिर रिजर्व टिकट बुकिंग के पहले दिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आधार ऑथेंटिकेशन को बढ़ा दिया गया।
29 दिसंबर 2025 को, आधार-सत्यापित IRCTC उपयोगकर्ता को रिजर्वेशन विंडो के पहले दिन 08:00 बजे से 12:00 बजे के मध्य टिकट बुक करने की सुविधा दी गई। 5 जनवरी को, आधार-ऑथेंटिकेटेड उपयोगकर्ता के लिए टिकट बुकिंग विंडो को रिजर्व टिकट बुकिंग स्टार्ट होने के पहले दिन सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बढ़ा दिया गया।














