Toyota fortuner को धूल चटाने भारतीय मार्केट में लॉन्च हो रही है MG Gloster कार 1998 cc के पावरफुल इंजन के साथ

Update:

Toyota fortuner को धूल चटाने भारतीय मार्केट में लॉन्च हो रही है MG Gloster कार 1998 cc के पावरफुल इंजन के साथ

बरसो से भारतीय सड़क पर राज कर रही MG ने अपनी एक और नई कार MG Gloster को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जिसमें आपको 1998 cc का पावरफुल इंजन और कई सुरक्षा फीचर्स देखने को मिलेंगे। यदि आप भी अपनी फैमिली के लिए कोई भरोसेमंद और लग्जरी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो MG Gloster कार आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस साबित हो सकती है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस कार की कीमत और महत्वपूर्ण जानकारी।

MG Gloster के टॉप फीचर्स

अब बात करें इस कार के टॉप फीचर्स को लेकर तो आपको इसमें टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एयर कंडीशन, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर स्टीयरिंग, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूस कंट्रोल, जैसे कई सुरक्षा फीचर्स।

MG Gloster का इंजन और जानदार परफॉर्मेंस

अब बात करें इस कार के इंजन को लेकर तो आपको इसमें 1998 cc का 4 सिलेंडर लिक्विड कोल्ड डीजल इंजन देखने को मिलेगा। जो इस कार को धांसू परफॉर्मेंस और आधुनिक माइलेज देने में मदद करता है। इस कार को कंपनी ने 2 वैरियंट और 5 कलर ऑप्शन पर लॉन्च किया है। इसके अलावा आपको इस 6 स्पीड गियर बॉक्स भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आपको इस ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा।

MG Gloster की कीमत और माइलेज

MG Gloster car 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है। यह कार भारतीय मार्केट में लगभग 36.25 लाख की शुरुआती कीमत पर खरीदने को मिल जाएगी। इस कार को एनसीएपी सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस कार की एक टेस्ट ड्राइव जरूर लें और इसका अनुभव करें।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More