Jind : जींद सिविल अस्पताल में हर OPD के लिए जारी होगा टोकन नंबर, देखें नई व्यवस्था

Public:

Jind Token number will be issued for every OPD in Jind Civil Hospital, see the new system

Jind Civil Hospital Token System : हरियाणा के जींद में सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें लाइन में लगने वाली परेशानी के समाधान के लिए ओपीडी के बाहर टोकन नंबर मिलेगा और उसी के हिसाब से उसका नंबर आएगा। दरअसल ओपीडी के बाहर लाइन में लगकर मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। इस कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब इन परेशानियों से मरीजों को छुटकारा मिलेगा। अब टोकन के अनुसार ही मरीजों का नंबर आएगा।

बता दें कि जींद सिविल अस्पताल (Jind Civil Hospital) में प्रतिदिन 1600 से अधिक मरीज आते हैं। ऐसे में हर ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लग जाती है। काफी देर तक मरीजों को लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में मरीजों को काफी परेशानी होती है। मरीजों को घंटों तक लाइन में लगना पड़ता है, जिस कारण उनके लिए खड़ा रहना किसी जंग जीतने से कम नहीं है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ने हर ओपीडी के बाहर टोकन नंबर जारी करने की योजना बनाई है। शुक्रवार को अस्पताल कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया।

Jind Civil Hospital : ओपीडी के बाहर लगेगा स्क्रीन, उस पर दिखेगा टोकन

इसमें हर ओपीडी के बाहर एक स्क्रीन लगेगा, उसमें मरीज का नंबर दिखाया जाएगा। ऐसे में मरीजों को लाइन में लगने की बजाय आराम से कुर्सी पर बैठकर अपने नंबर का इंतजार करना पड़ेगा। एक बार उनका रजिस्ट्रेशन हो गया, तो फिर उनके टोकन नंबर के आधार पर ही मरीज का ओपीडी में नंबर आएगा। खड़े होने की बजाय बैठकर आराम करना मरीजों को ज्यादा आरामदायक रहेगा। फिलहाल नागरिक अस्पताल (Jind Civil Hospital) के प्रसूति वार्ड में ही यह सुविधा है। अब सभी वार्डों व ओपीडी में ऐसी सुविधा उपलब्ध रहेगा।

कार्यकारी प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर पूनिया ने कहा कि मरीजों को अब ओपीडी के बाहर लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। अब मरीजों का नंबर टोकन नंबर के आधार पर आएगा। ऐसे में मरीज आराम से कुर्सी पर बैठकर इंतजार कर सकते हैं। इससे मरीजों को बहुत आसानी रहेगी। सिविल अस्पताल (Jind Civil Hospital) में जल्द ही यह व्यवस्था सभी ओपीडी में शुरू हो जाएगी।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More