Today Gold Silver Price : देवउठनी ग्यारस से पहले एक बार फिर से सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सोना करीब एक हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक कम हुआ है लेकिन चांदी के भाव में ज्यादा फर्क नहीं देखा गया है। आज 31 अक्तूबर 2025 (31 October 2025 Gold Silver Price) को हरियाणा समेत देश की विभिन्न मार्केट में सोना-चांदी के क्या भाव रहे, इसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं।
हालांकि सोने-चांदी की कीमतों (Today Gold Silver Price) में उतार-चढ़ाव पर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों का असर पड़ता है लेकिन इसके और भी कई कारण हम आपको बता देते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज यानि शुक्रवार को सुबह 24 कैरेट सोने का भाव 1 लाख 19 हजार 619 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो कल तक 1 लाख 20 हजार रुपए से ऊपर था। 24 घंटों में सोने की कीमत में 1000 रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं चांदी का रेट 1 लाख 46 हजार 783 रुपए हो गया है। कल भी लगभग इतना ही रेट चांदी का मार्केट में चल रहा था।
अब बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की तो एमसीएक्स में सोने का भाव 1 लाख 19 हजार 725 रुपए प्रति 10 ग्राम ही नोट किया गया है। चांदी की वायदा कीमत में भी गिरावट देखी गई है और यह 1,45,052 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार सोने की कीमत गिरकर 1,23,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी की कीमत बढ़कर 1,55,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) हो गईं।
आज का सोने-चांदी का भाव (31 October Sona Chandi k Bhav)
शुद्धता सुबह के रेट
सोना 24 कैरेट 119619 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट 119140 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट 109571 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट 89714 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट 69977 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 146783 रुपये प्रति किलोग्राम
Today Gold Silver Price Haryana : हरियाणा में क्या रहे सोना-चांदी के भाव
31 अक्तूबर को हरियाणा में 24 कैरेट सोने का भाव 1 लाख 22 हजार 740 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया तो (Haryana Sona Chandi k Bhav) वहीं चांदी का भाव 1 लाख 46 हजार के आसपास रहा। 29 अक्तूबर को हरियाणा में गोल्ड 1 लाख 20 हजार 960 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था। दिवाली के बाद अब तक सोने के दामों में 11 हजार रुपए तक की गिरावट आ चुकी है। चांदी के दामों में भी 32 हजार रुपए तक की मंदी आई है।
Today Gold Silver Price : सोना चांदी की कीमतें गिरने के ये भी कारण
त्योहारी सीजन खत्म, खरीददारी कम : धनतेरस, दिवाली, भाई दूज जैसे त्योहारी सीजन खत्म हो गए हैं, इसलिए खरीददारी कम हो गई है, इससे सोना-चांदी की डिमांड कम हो गई और डिमांड गिरते ही रेट भी गिरने लगे। सोना-चांदी को ‘सेफ-हेवन’ माना जाता है, यानी मुश्किल वक्त में लोग इन्हें खरीदते हैं। ग्लोबल टेंशन के कम होने से इसमें गिरावट आई है।













