Tanoo Singh Successful Story : आज के दौर में UPSC सिविल सर्विस परिक्षा पास करने के लिए युवा जोरदार मेहनत करते हैं। इस यूपीएससी यात्रा में कई दिन-रातों का संघर्ष भरा रहता हैं। गांव में पली-बढ़ी तनु सिंह की स्टोरी भी कुछ इसी तरह ही है। बता दें कि उन्होंने पहले BPSC और फिर चौथे प्रयास में यूपीएससी परिक्षा क्रैक कि और IPS अफसर बनीं। इस सफलता भरी कहानी में उनका संघर्ष बताता है कि सही मेहनत और आत्मविश्वास से बड़ी सफलता पाई जा सकती है।
BHU से की पढ़ाई पूरी
एक मीडिया न्यूज एजेंसी के इंटरव्यू में तनु ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गौरीबाजार गांव की निवासी हैं। उनके पापा रणजीत सिंह इंडियन आर्मी में नायक रहे और उनकी माता सीमा सिंह गृहिणी हैं। उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा पूर्ण की और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएशन किया है।

बीपीएससी क्रैक करने के बाद हुआ सिलेक्शन
बीएचयू से ग्रेजुएशन पूर्ण करने के पश्चात वह पटना चली गईं और सिविल सेवा की तैयारी आरंभ की। लगातार मेहनत और मजबूत फोकस से उन्होंने BPSC परीक्षा क्लियर की। इसके बाद उनका चयन ब्लॉक पंचायती राज अधिकारी के पद पर हुआ किंतु वह UPSC की तैयारी में जुटी रहीं, जिसके लिए उसने अपना संघर्ष कायम रखा।
UPSC के पहले 3 प्रयास रहे फैल
तनु के यूपीएससी के पहले 3 प्रयास पूरी तरह असफल रहे । नौकरी के साथ-साथ तैयारी में चुनौतियां थीं किंतु वह आगे बढ़ती रहीं। आखिर में अपने चौथे प्रयास के लिए उन्होंने रिवीजन पर फोकस किया और आत्मविश्वास से तैयारी को आगे बढ़ाया फिर उसमें सफल हुई।

यूपीएससी CSE 2022 में मिली 540वीं रैंक
यूपीएससी CSE 2022 यानी चौथे अटेम्प्ट में वह परिक्षा क्लियर कर पाईं। इस वर्ष परीक्षा में उन्होंने 540 रैंक प्राप्त की। अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद वह IPS ऑफिसर बन गईं। इससे उसके परिवार और आस-पास के पड़ोस खुशी की लहर छा गई।













