Tanoo Singh Successful Story : UPSC में इस प्रदेश की बेटी ने लहराया परचम, पहले BPSC फिर UPSC क्रैक कर बनी IPS

On: December 14, 2025 11:57 AM
Follow Us:
Tanoo Singh Successful Story: The daughter of this state hoisted the flag in UPSC, first cracked BPSC and then UPSC and became IPS.

Tanoo Singh Successful Story : आज के दौर में UPSC सिविल सर्विस परिक्षा पास करने के लिए युवा जोरदार मेहनत करते हैं। इस यूपीएससी यात्रा में कई दिन-रातों का संघर्ष भरा रहता हैं। गांव में पली-बढ़ी तनु सिंह की स्टोरी भी कुछ इसी तरह ही है। बता दें कि उन्होंने पहले BPSC और फिर चौथे प्रयास में यूपीएससी परिक्षा क्रैक कि और IPS अफसर बनीं। इस सफलता भरी कहानी में उनका संघर्ष बताता है कि सही मेहनत और आत्मविश्वास से बड़ी सफलता पाई जा सकती है।

BHU से की पढ़ाई पूरी

एक मीडिया न्यूज एजेंसी के इंटरव्यू में तनु ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गौरीबाजार गांव की निवासी हैं। उनके पापा रणजीत सिंह इंडियन आर्मी में नायक रहे और उनकी माता सीमा सिंह गृहिणी हैं। उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा पूर्ण की और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएशन किया है।

Tanoo Singh Successful Story: The daughter of this state hoisted the flag in UPSC, first cracked BPSC and then UPSC and became IPS.
Tanoo Singh Successful Story: The daughter of this state hoisted the flag in UPSC, first cracked BPSC and then UPSC and became IPS.

बीपीएससी क्रैक करने के बाद हुआ सिलेक्शन

बीएचयू से ग्रेजुएशन पूर्ण करने के पश्चात वह पटना चली गईं और सिविल सेवा की तैयारी आरंभ की। लगातार मेहनत और मजबूत फोकस से उन्होंने BPSC परीक्षा क्लियर की। इसके बाद उनका चयन ब्लॉक पंचायती राज अधिकारी के पद पर हुआ किंतु वह UPSC की तैयारी में जुटी रहीं, जिसके लिए उसने अपना संघर्ष कायम रखा।

UPSC के पहले 3 प्रयास रहे फैल

तनु के यूपीएससी के पहले 3 प्रयास पूरी तरह असफल रहे । नौकरी के साथ-साथ तैयारी में चुनौतियां थीं किंतु वह आगे बढ़ती रहीं। आखिर में अपने चौथे प्रयास के लिए उन्होंने रिवीजन पर फोकस किया और आत्मविश्वास से तैयारी को आगे बढ़ाया फिर उसमें सफल हुई।

ये भी पढ़ें  Shikhar Dhawan second marriage : गब्बर इज बैक इन मैरिज : भारतीय क्रिकेट का गब्बर रचाने जा रहा है दूसरी शादी, जानिए यहां कब होगी शादी ?
Tanoo Singh Successful Story: The daughter of this state hoisted the flag in UPSC, first cracked BPSC and then UPSC and became IPS.
Tanoo Singh Successful Story: The daughter of this state hoisted the flag in UPSC, first cracked BPSC and then UPSC and became IPS.

यूपीएससी CSE 2022 में मिली 540वीं रैंक

यूपीएससी CSE 2022 यानी चौथे अटेम्प्ट में वह परिक्षा क्लियर कर पाईं। इस वर्ष परीक्षा में उन्होंने 540 रैंक प्राप्त की। अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद वह IPS ऑफिसर बन गईं। इससे उसके परिवार और आस-पास के पड़ोस खुशी की लहर छा गई।

 

 

logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment