ssc calendar 2026 : SSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, मई से शुरू होंगी ये परीक्षाएं

On: January 9, 2026 9:05 AM
Follow Us:
SSC Calendar 2026: SSC has released the exam calendar, these exams will start from May.

ssc calendar 2026 : नये साल 2026 आरंभ हो चुका है, इसी आधार पर देश में शिक्षा से संबधिंत बड़ी संस्थाएं अपना एग्जाम वार्षिक कैलेंडर जारी कर रही हैं। इसी के तहत स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने अपना एसएससी एग्जाम का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में इस वर्ष होने वाले एग्जाम और तारीखों की विस्तृत सूचनाएं दी गई है। आए जानें आगे विस्तार सें…

एसएससी सालाना कितने भर्तियां निकालती है? (ssc calendar 2026)

SSC Exam Calendar 2026 के मुताबिक, इस वर्ष कुल 12 एग्जाम करवाएं जाएंगे। दरअसल् बता दें कि सालाना SSC 80,000 से अधिक भर्ती निकालता है। इन भर्तियों के लिए 10वीं पास, 12वीं पास और ग्रेजुएशन लेवल के कैंडिडेट्स फार्म भर सकते हैं। हर वर्ष लाखों उम्मीदवार इसी कैलेंडर का प्रतीक्षा करते हैं। दरअसल कैलेंडर की सहायता से छात्रों को एग्जाम के आवेदन भरने से लेकर एग्जाम किस माह में हो सकते हैं। ये सूचनाएं समय से पहले मिल जाती है, तो वो अपनी तैयारी में तेजी ला सकते हैं।

कब कौनसे एग्जाम होंगे जानिए यहां (ssc calendar 2026)

SSC Exam Calendar 2026 में विस्तार रुप से विवरण किया गया है कि कब किस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होगा और कब परिक्षाएं करवाई जाएगी। SSC परिक्षाएं की शुरुआत मार्च से आरंभ हो जाएंगी। मार्च में JSA, LDC, SSA, UDC और ASO जैसे लिमिटेड डिपार्टमेंटल परिक्षा का नोटि्स जारी किया जाएगा। SSC CGL 2026 एग्जाम जून और मई में आयोजित किए जाएगी। वहीं MTS और हवलदार की परीक्षा के लिए सबसे अधिक फार्म आते हैं, जबकि ये परीक्षा सितंबर से नवंबर 2026 के मध्य करवाई जाएगी।

ये भी पढ़ें  Haryana Police bharti 2026 : हरियाणा पुलिस भर्ती धमाकाः हरियाणा सरकार ने बदले भर्ती के नियम, उम्र सीमा में मिली बड़ी राहत
SSC Calendar 2026: SSC has released the exam calendar, these exams will start from May.
SSC Calendar 2026: SSC has released the exam calendar, these exams will start from May.

 

हां, आवेदक ध्यान दें कि बताई गई तारीखें टेंटेटिव हैं, ऐसे में एडमिनिस्ट्रेटिव आवश्यकताओं के हिसाब से इन्हें चेंज भी कर सकता हैं।

ऐसे भरें फार्म (ssc calendar 2026)

  • आवेदक इन परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो सबसे पहले स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की वेबसाइट जाएं।
  • इस वेबसाइट पर ही हर नोटिफिकेशन जारी होंगे, इसलिए समय-समय पर स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की वेबसाइट को चेक करते रहें।

कंप्यूटर-बेस्ड एग्जाम करवाएं जाएंगे (ssc calendar 2026)

आवेदकों को बता दें कि, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की और से करवाई जाने वाले सभी एग्जाम कंप्यूटर-बेस्ड मोड में होती हैं। इसलिए हर आवेदक उसी तरह से तैयारी करें, जिससे आपको अच्छे से सिलेबस, एग्जाम पैटर्न समझ में आएं। इस तरह से आप कैलेंडर के माध्यम के रुप में टाईम से पहले अपने एग्जामों की तैयारी सुनिश्चित रुप से कर सकते हैं।

logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment