Solar Plate : अब सूरज के साथ चलेंगी सोलर पैनल की प्लेटें, चोरी हुई तो आएगा अलर्ट, बिजली उत्पादन की क्षमता भी बढ़ेगी

Public:

Solar Plates will move with the sun, theft alert, power generation capacity will increase.

Solar Panel : केंद्र से लेकर सभी राज्य सरकारें सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही हैं। काफी हद तक यह प्रयास सफल भी रहे हैं। सौर ऊर्जा से अधिक बिजली उत्पादन प्राप्त करने के लिए कुरुक्षेत्र के गीता निकेतन आवासीय स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र अनंत गर्ग ने एक माडल प्रस्तुत किया है। यह सेंसर बेस्ड माडल है। इसमें सोलर पैनल (Solar Panel) सूर्य की गति के साथ ही चलेगा और सूर्य की तेज किरणों से अधिक बिजली का उत्पादन करेगा। यदि कोई व्यक्ति इस सोलर पैनल को चुराने या नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेगा, तो यह बीप की आवाज के साथ अलर्ट भी देगा।

दरअसल जींद के गोपाल विद्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रांतीय स्तर का विज्ञान एवं कंप्यूटर मेला लगा हुआ है। इसमें प्रदेशभर से काफी संख्या में स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। कुरुक्षेत्र के गीता निकेतन आवासीय स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र अनंत गर्ग ने यहां सोलर पैनल (Solar Panel) की क्षमता बढ़ाने के लिए एक माडल प्रस्तुत किया है। इस माडल में दिखाया गया है कि अधिक बिजली उत्पादन लेने के लिए यह सोलर पैनल सूर्य के साथ-साथ चलेगा ताकि इसे तेज सूर्य की किरणें मिलती रहें और बिजली उत्पादन अधिक होता रहे।

सूर्य की दिशा में उतनी ही स्पीड से घूमाती रहेगी मोटर

इसमें एक मोटर लगाई गई है, जो सोलर पैनल (Solar Panel) को सूर्य की दिशा में ही और उसी गति से घुमाती रहेगी। सुबह फिर से यह सोलर पैनल अपनी उसी स्थिति में आ जाएगा। आजकल जो सोलर पैनल लग रहे हैं, वह फिक्स हैं, जिनको सूर्य की तेज किरणें नहीं मिल पाती और वह क्षमता से कम बिजली का उत्पादन करते हैं।

Solar Panel : चोर या नुकसान पहुंचाने से पहले करेगा अलर्ट

इस सोलर पैनल के साथ कुछ सेंसर लगाए गए हैं। यदि कोई इस सोलर पैनल (Solar Panel theft alert) से छेड़छाड़ करेगा या चोरी करने का प्रयास करेगा तो यहां लगे सेंसर तेज बीप आवाज के साथ अलर्ट भेज देंगे, जिससे यह सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा यदि कोई बंदर भी इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, तो भी यह तेज बीप बजने लगेगी ताकि घर के लोग बंदर को भगा सकें।

कुरुक्षेत्र के गीता निकेतन आवासीय स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र अनंत गर्ग ने बताया कि सरकार आजकल सौर ऊर्जा (Sor Urja) पर ज्यादा जोर दे रही है। ऐसे में सोलर पैनल की क्षमता बढ़ाने तथा इसकी सुरक्षा को लेकर इस प्रकार का माडल बनाने का विचार आया। यह माडल जिस लक्ष्य के लिए बनाया गया था, वह पूरा हो गया। इसे बनाने में एक महीने का समय लग गया।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More