Solar Energy Incentive Scheme : कर्मचारी और ईमानदार बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार लाई नई स्कीम, देखें पूरी जानकारी

On: December 6, 2025 8:42 PM
Follow Us:
Solar Energy Incentive Scheme Government introduces new scheme for employees and honest electricity consumers, see full details

Solar Energy Incentive Scheme : हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों और ईमानदार बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार नई स्कीम ‘सौर ऊर्जा प्रोत्साहन योजना’ लेकर आई है। इस योजना को हरियाणा सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया है और इस पर विचार चल रहा है। इसके लागू होते ही प्रदेश में रूफटॉप सोलर को लगवाने का कार्य तेजी से बढ़ेगा और निर्धारित आरटीसी लक्ष्यों को प्राप्त करने में बड़ी मदद मिलेगी। सौर ऊर्जा कनेक्शन लगाए जाने के बाद बिजली की बचत होगी।

सीएम नायब सैनी ने समीक्षा बैठक की और इसमें संबंधित विभाग के कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। इसमें सभी सरकारी भवनों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने के निर्देश दिए हैं। इनमें स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, कार्यालय और गोदाम शामिल हैं। इसका उद्देश्य राज्य को हरित ऊर्जा की ओर तेजी से अग्रसर करना है। साथ ही उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को राज्य में घर-घर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने का काम तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

Solar Energy Incentive Scheme : सड़कों, हाईवे से पुराने व खराब बिजली के पोल हटेंगे

बैठक में ही सीएम नायब सैनी ने प्रदेश की प्रमुख सड़कों और राजमार्गों से पुराने और खराब बिजली खंभों को तुरंत हटाने के भी आदेश दिए, ताकि सार्वजनिक सुरक्षा बढ़े और सड़क सौंदर्य में सुधार हो। इसके अलावा कई और योजनाओं की समीक्षा की। इसके बाद हरियाणा पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPGCL) के चेयरमैन श्यामल मिश्रा ने बताया कि 20 नवंबर 2025 तक राज्य में 42,486 रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन पूरे किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें  Haryana News : हरियाणा में इन बिजली उपभोक्ताओं को कमर्शियल बिजली बिल कनेक्शन पर बढ़ाया 1.21 रुपए सरचार्ज

31 मार्च 2027 तक 2,22,000 रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। CM ने कहा कि हरियाणा में अगले 7 वर्षों में 24,000 मेगावाट बिजली उपलब्धता सुनिश्चित कर 100% उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। सीएम को बताया गया कि यमुनानगर में 800 मेगावाट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल यूनिट का कार्य बीएचईएल के सहयोग से शुरू हो गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment