/
ख़बरें
/

Silver Gold Rates : मार्केट खुलते ही धड़ाम से गिरे सोना-चांदी के भाव, देखें 27 अक्तूबर को क्या रहे सोना-चांदी के भाव

Public:

Silver Gold Rates Gold and silver prices fell sharply as soon as the market opened, see what were the prices of gold and silver on October 27.

Silver Gold Rates Today : देश में दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को मार्केट खुलते ही सोने-चांदी के भाव गिर गए। यूं तो दिवाली के बाद से सोने की कीमतों में लगातार गिरावट नजर आ रही है लेकिन आगामी दिनों में सोने के रेट बढ़ेंगे या घटेंगे, यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, चीन, जापान के बीच चल रहे उलटफेर पर निर्भर करेगा। आज 27 अक्तूबर 2025 (27 October 2025 Gold Silver price) को दिल्ली, मुंबई समेत बड़े शहरों में सोना-चांदी के भाव क्या रहे, इसके बारे में आपको बताते हैं।

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज यानि सोमवार को 24 कैरेट सोने (Silver Gold Rates) की कीमत 1 लाख 47 हजार 33 रुपए पर आ गई है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय सोने की कीमतें 1 लाख 50 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब थी। इसके अलावा चांदी के भाव भी कम होकर 1 लाख 47 हजार 33 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। चांदी के भावों में भी करीब 5 हजार रुपए की गिरावट देखी गई है।

बात करें अखिल भारतीय सर्राफा संघ के भावों की तो ABSS के अनुसार दिल्ली में सोने की (Gold Silver Price today) कीमत कम होकर 1 लाख 25 हजार 600 रुपए पर आ गई है लेकिन यह कीमत बिना किसी टैक्स के है। इस पर टैक्स और लोकल मार्केट का चार्ज तथा ज्वेलर्स मेकर का चार्ज अलग से लगेगा। कुल मिलाकर यह रेट भी 1 लाख 47 हजार के आसपास पहुंच जाएगा। इसके अलावा वायदा बाजार में सोने की कीमतें 1.22 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतें 1.45 लाख रुपए प्रति किलोग्राम रही।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :-(Gold, Silver Rate Today)

शुद्धता           सुबह के रेट (Silver Gold Rates)
सोना 24 K     121518 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 K     121031 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 K     111310 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 K     91139 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 K     71088 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999       147033 रुपये प्रति किलोग्राम

सोना घटेगा या बढ़ेगा, क्या (Silver Gold Rates) कहते हैं विशेषज्ञ

आने वाले दिनों में सोना-चांदी की कीमतों (Silver Gold Rates) पर क्या असर पड़ेगा, इसे लेकर न्यूज एजेंसी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी बताते हैं कि सप्ताह की शुरुआत में तेज भाव पर सोना-चांदी बिकने के बाद व्यापारी अलर्ट हैं और उन्हें भी पता है कि आगामी दिनों में भारत में सोने की मांग में कमी आने की संभावना है क्योंकि त्योहारों के बाद उपभोक्ता खरीदारी कम कर देते हैं।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More