Shikhar Dhawan second marriage : भारतीय क्रिकेट टीम का गबर फिर से शादी में बैक करने जा रहे हैं यानि पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जल्द ही दूसरी शादी रचाने जा रहें हैं। इस बार भी उनकी दुल्हन विदेशी होगी और इसके लिए शिखर धवन ने बीते सोमवार को अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी सूचना दी। इससे धवन के फैंस भी खुश हुए और अब शिखर धवन आयरलैंड की सोफी शाइन से शादी करने जा रहे हैं। इससे पहले साल 2012 में धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी रचाई थी, जोकि अब तलाक देकर अलग-अलग रहते हैं।
कब हुआ था तलाक (Shikhar Dhawan second marriage)
ऐसे में शिखर धवन ने अपनी सगाई का एलान कर दिया है की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिखर धवन और सोफी शाइन दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट करते आ रहे हैं। बता दें कि शिखर धवन की पहली शादी आस्ट्रेलिया की आयशा मुखर्जी से हुई थी। आयशा उम्र में धवन से 12 साल वर्ष बड़ी थीं। साथ ही वह 2 बच्चों की मां भी थी। लगभग दो साल पहले अक्टूबर-2023 में दोनों का तलाक होने के बाद शिखर धवन सिंगल थे। अब फिर से उन्होंने एलान किया है कि वे सोफी से शादी रचाने जा रहे हैं।

सोफी से पहली बार कहां मुलाकात हुई ? (Shikhar Dhawan second marriage)
दरअसल् बता दें कि, शिखर धवन की दुल्हन बनने जा रही आयरलैंड निवासी सोफी से उनकी मुलाकात यूएई में हुई थी। सोफी शाइन फिलहाल अमेरिका की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी नार्दन ट्रस्ट प्रोडक्शन में कार्यरत हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों की मुलाकात यूएई में हुई और अब भी सोफी यूएई में ही हैं।
तलाक होने के बाद शिखर धवन का जीवन कैसे चल रहा था ? (Shikhar Dhawan second marriage)
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आयशा 2 बेटियों की मां तलाकशुदा महिला थीं। शिखर धवन व आयशा का एक बेटा है, जोरावर। हालांकि तलाक के बाद से जोरावर को आयशा ने शिखर धवन से दूर कर दिया। इसको लेकर अदालत में भी मामला चला था। तलाक के निर्णय के दौरान अदालत ने माना था कि शिखर धवन को उनके इकलौते बेटे से दूर रखा गया। इससे उनको मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। तब अदालत ने धवन को मिलने और वीडियो काल की परिमिशन दी थी। इसके बावजूद वे अपने बेटे से नहीं मिल पाए। धवन के मुताबिक उन्हें बेटे से वर्चुअल बातचीत से भी रोक दिया गया है। इसको लेकर कई बार शिखर धवन का दर्द सामने आ चुका है।

इंस्टा पर लिखी अपने दिल की बात (Shikhar Dhawan second marriage)
प्रशंसकों को बता दें कि, शादी से पहले शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट लिखकर यह सूचनाएं दी है। धवन ने लिखा कि मुस्कान से लेकर सपने सांझा करने तक। हमारी सगाई के मौके पर मिले प्यार, दुआएं और हर अच्छी दुआ के लिए आपका शुक्रिया। हमने हमेशा के लिए साथ रहना चुना है।
पिछले वर्ष सार्वजनिक किया था साफी के संग अपना रिश्ता (Shikhar Dhawan second marriage)
भारतीय सलामी क्रिकेट स्टार शिखर धवन ने साफी शाइन से अपना रिश्ता पिछले वर्ष यानी 2025 में सार्वजनिक किया था। अब उन्होंने अपनी सगाई का घोषणा कि है। उन्होंने 2025 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक करते हुए जानकारी दी थी। दुबई में चैंपियंस ट्राफी मैच के दौरान पिछले वर्ष ही शिखर धवन और सोफी शाइन एक साथ नजर आए थे।














