Share Market Down : नये साल के पहले सप्ताह में निवेशकों का निकला दिवाला , निवेशकों के डूबे 13,49,870.91 करोड़ रुपए

On: January 9, 2026 7:08 PM
Follow Us:
Share Market Down: Investors went bankrupt in the first week of the new year, losing Rs 13,49,870.91 crore.

Share Market Down : नये साल का ही पहला सप्ताह निवेशकों के जिंदगी में तूफान लाया है। बता दें कि शेयर मार्केट में शुक्रवार को यानि आज लगातार 5वें कारोबारी सत्र में गिरावट रही और सैंसेक्स व निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। पूरे सप्ताह सेंसेक्स में लगभग 2,200 अंक की गिरावट आई जबकि निफ्टी इस दौरान 2.5% गिर गया। यह बाजार के लिए सितंबर के बाद और नये साल का पहला सबसे खराब सप्ताह रहा।

आज 4 लाख करोड़ हुए स्वाह (Share Market Down)

शेयर मार्केट की इस गिरावट से निवेशकों को लगभग 13.50 लाख करोड़ रुपए का भारी नुकसान हो गया है। केवल शुक्रवार की यानि आज की गिरावट से निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपए तबाह हो गए। अमरीकी टैरिफ बढ़ने की निराशा और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों ने सतर्क रुख अपना लिया है।

Share Market Down: Investors went bankrupt in the first week of the new year, losing Rs 13,49,870.91 crore.
Share Market Down: Investors went bankrupt in the first week of the new year, losing Rs 13,49,870.91 crore.

 

कैसे हलचल रही शेयर मार्केट की ? (Share Market Down)

दरअसल् बता दें कि, शुरूआती कारोबार में मामूली सुधार के बाद 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बी.एस.ई.) का सैंसेक्स अपनी रफ्तार बरकरार रखने में असफल रहा और 604.72 अंक गिरकर 83,576.24 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 778.68 अंक गिरकर 83,402.28 तक चला गया था। दूसरी तरफ 50 शेयरों वाला नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 193.55 अंक टूटकर 25,683.30 पर क्लोज हुआ।

पिछले 5 दिनों में 11.56 लाख करोड़ का हुआ नुकसान (Share Market Down)

शेयर मार्केट में लगातार 5वें दिन गिरावट देखने को मिल रही है मगर निवेशकों का नुकसान ज्यादा मोटा हो गया है। आंकड़ों को देखें तो 2 जनवरी को जब शेयर मार्केट बंद हुआ था, तब बी.एस.ई. का मार्केट कैप 4,81,24,779.35 करोड़ रुपए पर था, जो 9 जनवरी को कारोबार बंद पर यह गिरकर 4,67,74,908.44 करोड़ रुपए पर आ गया। इसका अर्थ है कि निवेशकों को इस दौरान 13,49,870.91 करोड़ रुपए का लॉस हो गया है।

ये भी पढ़ें  मार्केट खुलते ही चढ़ी सोने की कीमतें, चांदी के भी भाव बढ़े, देखें 10 November 2025 Sona Chandi Price

 

logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment