Shamli-Gorakhpur Express-way : यूपी में कई शहरों में नेशनल हाईवों का विकसित रुप से निर्माण कार्य जारी है। ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश की नेपाल सीमा तक प्रस्तावित 750 किमी लंबे शामली-गोरखपुर ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो गई है। इस छह लेन एक्सप्रेसवे की लागत करीब 35 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके निर्माण का दायित्व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की रुड़की इकाई को सौंपा गया है।
एनएचएआई नई दिल्ली की तरफ से रुड़की इकाई को तीन चरणों में अधिसूचना गजट जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। पहले चरण में सभी संबंधित तहसीलों, गांवों और किसानों के खसरा नंबरों की सूची की गजट अधिसूचना आगामी 31 जनवरी तक जारी करने की तैयारी आरंभ कर दी गई है। ताकि जल्द ही जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरु हो सके।

35 हजार करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार (Shamli-Gorakhpur Express-way)
पाठकों को बता दें कि दिल्ली की एक निजी कंपनी ने इस परियोजना की डीपीआर तैयार की है, जबकि भूमि का ड्रोन सर्वेक्षण पहले ही पूरा किया जा चुका है। एनएचएआई रुड़की पीआईयू की तरफ से जिलाधिकारी शामली अरविंद कुमार चौहान को पत्र भेजकर सक्षम अधिकारी चयनित करने का आग्रह किया गया था।
डीएम ने एडीएम वित्त एवं राजस्व सत्येंद्र कुमार सिंह को शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे का सक्षम अधिकारी नामित कर रिपोर्ट रुड़की इकाई को भेज दी है। एनएचएआई रुड़की इकाई के इंजीनियर नवीन कुमार के मुताबिक, 35 हजार करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार हो चुकी है और अधिसूचना का प्रोसेस तेज कर दिया गया है। अगले 3 सालों में इस एक्सप्रेसवे के बनकर तैयार होने की आशंका है।
पांच प्रमुख एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा (Shamli-Gorakhpur Express-way)
शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे का गंगा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेसवे, अंबाला-शामली एक्सप्रेसवे और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से सीधा लिंक होगा तथा जुड़ेगा। इससे दिल्ली, देहरादून और मसूरी तक आवागमन सुगम होगा, वहीं गंगा किनारे बसे ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों को भी बड़ा फायदा पहुंचेगा।

22 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे (Shamli-Gorakhpur Express-way)
- पश्चिमी यूपी : ये एक्सप्रेस-वे बिजनौर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली होकर से गुजरेगा।
- मध्य यूपी : ये एक्सप्रेस-वे बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ होकर से गुजरेगा।
- पूर्वी यूपी : ये एक्सप्रेस-वे बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर होकर से गुजरेगा।
- अन्य जिले : ये एक्सप्रेस-वे रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल होकर से गुजरेगा।
ये प्रमुख तहसीलें जुड़ेगी (Shamli-Gorakhpur Express-way)
शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे पर संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली जैसी प्रमुख तहसीलें जुड़ेगी। जिससे आम नागरिको के लिए कामकाज के लिए दफ्तरों में जाना ओर सरल हो जाएगा।













