Salman khan New Film Teaser : सलमान खान की नई फिल्म का टीजर जारी होगा इस दिन, इस खास दिन पर Battle Of Galwan होगी रिलीज

On: December 23, 2025 9:56 AM
Follow Us:
Salman Khan's New Film Teaser: The teaser of Salman Khan's new film will be released on this day, Battle of Galwan will be released on this special day.

Salman khan New Film Teaser : बॉलीवुड के बड़े स्टारों में से एक स्टार सलमान खान की एक ओर नई फिल्म सिनेमा घरों में भूजाल लाने को तैयार है। बता दें कि इस समय उनकी अपकमिंग फिल्म द बैटल ऑफ गलवान काफी चर्चाओं में है और इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उतेचित भी हैं। इसी बीच सलमान की फिल्म से एक बड़ी खबर सामने आई है, जो इसका टीजर रिलीज को लेकर।

जानिए गलवान की कहानी (Salman khan New Film Teaser)

सलमान के प्रशंसकों को बता दें कि टीजर आने से पहले, मेकर्स बैटल ऑफ गलवान के एक या दो पोस्टर भी रिलीज करेंगे। जो कि यह 25 दिसंबर या 26 दिसंबर यानि क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकते हैं, टीजर इसके बाद ही रिलीज किया जाएगा। अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित, बैटल ऑफ गलवान 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई गलवान घाटी की भयानक झड़प की कहानी है, जो एक दुर्लभ सीमा संघर्ष था जिसमें बिना किसी हथियार के उपयोग के भी जान चली गई थी। इसके बजाय, सैनिकों ने लाठियों और पत्थरों से हाथ-पैर की लड़ाई लड़ी, जिससे यह हाल के भारतीय इतिहास की सबसे भावनात्मक कहानियों में से एक विशेष कहानी बन गई।

Salman Khan's New Film Teaser: The teaser of Salman Khan's new film will be released on this day, Battle of Galwan will be released on this special day.
Salman Khan’s New Film Teaser: The teaser of Salman Khan’s new film will be released on this day, Battle of Galwan will be released on this special day.

 

इस दिन रिलीज होगा टीजर (Salman khan New Film Teaser)

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान स्टारड्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर एक विशेष दिन पर रिलीज करने जा रहे हैं। दरअसल 27 दिसंबर को सलमान खान अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे और जहां प्रशंसक पहले से ही उत्साहित हैं, वहीं एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि सलमान का जन्मदिन और भी ज्यादा एक्साइटिड वाला हो सकता है क्योंकि मेकर्स सलमान के 60वें जन्मदिन पर उनकी आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर रिलीज करने की नियोजना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें  8th pay commission : 8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा?

भारतीय सेना के समर्पित है फिल्म (Salman khan New Film Teaser)

पाठकों को बता दें कि अपने शानदार विषय और जबरदस्त कास्ट के साथ बैटल ऑफ गलवान हाल के वर्षों में भारत की सेना को दी जाने वाली सबसे असरदार सिनेमाई श्रद्धांजलि में से एक बनने के लिए तैयार है। इस फिल्म में सलमान खान के संगअभिनेत्री चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। बैटल ऑफ गलवान में, सलमान खान एक रफ एंड टफ अवतार में नजर आएंगे, जो हाल के वर्षों में उनके सबसे इंटेंस किरदारों में से एक है।

logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment