/
ख़बरें
/

Rs 10 Coin Jind : 10 रुपए का सिक्का लेने से मना नहीं करेंगे दुकानदार, जींद में व्यापारियों ने बैठक कर लिया फैसला

Public:

Jind traders will not refuse Rs 10 coin

Rs 10 Coin Jind not refuse : जींद : व्यापार मंडल जींद की बैठक सोमवार को प्रधान अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला प्रधान रिषभ जैन, राजू लखीना, मनोज कुमार, राज कुमार गर्ग, श्याम सुंदर गोयल, गौरव गुंबर, अशोक गुलाटी, अनिल मंगला, बलजीत रेढू और कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए। आटो यूनियन और ई रिक्शा के प्रधान विजय को बैठक में बुलाया गया।

बाजार में 10 के सिक्के (Rs 10 Coin) को लेकर बैठक में चर्चा की गई। दुकानों पर, आटो व बस में 10 रुपये का सिक्का स्वीकार नहीं किया जाता। व्यापारियों ने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए 10 रुपये का सिक्के का चलन करवाया जाएगा। बैंक से बात करके एक लाख रुपये की सिक्के लाकर सभी एसोसिएशन के माध्यम से बाजार में वितरित करवाए गए।

Rs 10 Coin Jind आटो चालकों से भी की अपील

प्रधान अनिल अग्रवाल ने कहा कि सभी दुकानदार ग्राहक को सिक्का देने लगे हैं। आटो यूनियन प्रधान ने सभी आटो व ई- रिक्शा वालों से अपील की है कि 10 रुपये का सिक्का (Rs 10 Coin) लेने- देने में व्यापार मंडल का सहयोग दें। एक साल पहले व्यापार राहत कोष भी बनाया गया, जिसका मकसद व्यापारी को व्यापार में कोई दिक्कत आती है, तो उसकी मदद की जाएगी

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More