Rowing Championship : वियतनाम में 13 से 19 अक्टूबर तक चली रोइंग सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में जींद के लक्ष्य राठी ने लाइट वेट डबल इवेंट में गोल्ड व लाइट वेट क्वाड पुल में सिल्वर मेडल जीता तो वहीं वहीं किरण व सुमन ने वूमेन इवेंट में ब्रांज मेडल जीता।
कोच चांद चहल ने बताया कि रोइंग एशियन चैंपियनशिप (Rowing Championship) में छोटूराम स्पोर्ट्स क्लब जींद के तीन खिलाड़ी भारतीय रोइंग टीम में खेले। लक्ष्य राठी ने लाइट वेट डबल स्कल इवेंट में गोल्ड मेडल व लाइट वेट क्वाड पुल स्कल इवेंट में सिल्वर जीत कर दो मैडल अपने नाम किए। तीनों खिलाड़ियों ने उनके व बिजेंद्र सहारण की देखरेख में छोटू राम स्पोर्ट्स क्लब में अपने खेल करियर की शुरुआत की। लक्ष्य राठी ने 2018 में रोइंग खेल की शुरुआत की थी।
वहीं 2022 में जूनियर एशिया रोइंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। इसके अलावा पिछले साल अंडर 21 में आस्ट्रेलिया ओपन चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत कर अपनी पहचान बना चुका है। सीनियर लेवल पर ये लक्ष्य का पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था और इसमें गोल्ड व सिल्वर मेडल जीता। सुमन देवी व किरण ने ब्रांज मेडल जीत कर रोइंग खेल में लड़कियों के लिए एक मिसाल पेश की है। कोच चांद चहल ने कहा कि रोइंग (Rowing Championship) ताकत व स्टेमिना का खेल है।
Rowing Championship : हरियाणा की लड़कियां कुश्ती, एथलेटिक्स, निशानेबाजी में ज्यादा रूचि रख रही
हरियाणा में जहां लड़कियां कुश्ती एथलेटिक्स निशानेबाजी, बाक्सिंग व कबड्डी में ज्यादा रुचि रखती हैं, वहां पर ऐसे खेल में मेडल जीतना अपने आप में एक मिसाल है। किरण 2022 में हुए एशियन गेम्स में भी भाग ले चुकी है और सुमन 2024 के जूनियर एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीत चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले इन खिलाड़ियों ने अंतराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में हरियाणा आगे है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार रोइंग खेल (Rowing Championship) में रुचि दिखाए तो अपने हरियाणा के खिलाड़ी 2036 के ओलंपिक में रोइंग खेल में मेडल जीतने में अहम रोल दिखाएंगे।
हरियाणा रोइंग कोच चांद चहल व सचिव कमला दलाल जी 2018 से रोइंग खेल को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। इसका परिणाम अब आना शुरू हुआ है और आगे भविष्य और भी बढ़िया होगा, इसके लिए प्रयासरत हैं। तीनों खिलाड़ियों का वापस आने पर 25 अक्टूबर को छोटू राम स्पोर्ट्स क्लब जींद में भव्य स्वागत किया जाएगा।













