Realme 16 pro : शानदार कैमरा, लंबा बैकअप वाली बैटरी, गजब के फीचर्स के साथ लांच हुआ रियलमी 16 प्रो स्मार्ट फोन, जानें पूरी डिटेल

On: January 6, 2026 12:13 PM
Follow Us:
Realme 16 Pro Realme 16 Pro smartphone launched with great camera, long backup battery, amazing features, learn full details

Realme 16 pro : साल 2026 की शुरुआत के साथ ही शानदार कैमरा क्वालिटी, लंबा बैटरी बैकअप और गजब के फीचर्स के साथ मार्केट में Realme 16 pro लाँच हुआ है। इसकी कीमतें लांचिंग से पहले ही लीक हो गई हैं, इसलिए आइए हम आपको Realme 16 pro स्मार्टफोन की A to Z डिटेल आपको बता देते हैं।

बता दें कि रीयलमी 16 प्रो और Realme 16 Pro+ फोन में कंपनी द्वारा शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 200 मेगा पिक्सल का कैमरा तो है ही, बैटरी भी 7000mAh की है और मॉडर्न प्रोसेसर दिया गया है। लीक जानकारी में जो बातें सामने आई हैं, उनके अनुसार Realme 16 Pro 5G की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये के आसपास हो सकती है। इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा।

Realme 16 pro price : ये हैं अनुमानित कीमतें

इससे ऊपर की वेराइटी में 8GB + 256GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत का अनुमान 33 हजार 999 रुपये और 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 36,999 रुपए के आसपास बताई गई है। इनसे भी ऊपर अगर हम बात करें Realme 16 Pro+ 5G स्मार्टफोन की तो इसकी एंट्री कीमत 39,999 रुपये से शुरू हो सकती है। इस मॉडल का टॉप वेरिएंट 45 हजार रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है। यह इस सीरीज का सबसे महंगा फोन बताया जा रहा है।

Realme 16 Pro Realme 16 Pro smartphone launched with great camera, long backup battery, amazing features, learn full details
Realme 16 Pro Realme 16 Pro smartphone launched with great camera, long backup battery, amazing features, learn full details

 

Realme 16 pro : पुराने और नए मॉडल में फर्क

Realme 16 pro की पुरानी कहें या पिछली सीरिज के साथ तुलना करें तो Realme 15 Pro 5G की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये से ही शुरू हुई थी लेकिन इसमें Pro+ मॉडल नहीं था। वहीं Realme 14 Pro प्लस की शुरुआती कीमत 29,999 से शुरू हुई थी। अब नए साल में नए ऑफर के साथ Realme 16 Pro+ के साथ कंपनी एक बार फिर Pro+ ब्रांडिंग लेकर आई है। इसकी कीमत 45 हजार रुपए तक जाएगी।

ये भी पढ़ें  Mahindra XUV 7XO : क्रेटा, सफारी, सेल्टोस को टक्कर देने आ रही महिंद्रा XUV 7XO, जबरदस्त फीचर, प्री बुकिंग शुरू

Realme 16 pro नए प्रो मॉडल की ये हैं खुबियां

Realme 16 pro के नए स्मार्टफोन की खुबियों की बात करें तो इनमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और साथ ही 200 मेगा पिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

Realme 16 pro की बाकी विशेषताएं

  • Realme 16 Pro+ में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा
  • Realme 16 Pro MediaTek Dimensity 7300 Max चिपसेट पर चलेगा
  • Pro+ मॉडल में 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा, जो इसे फोटोग्राफी के मामले में और मजबूत बनाता है
  • Realme 16 Pro सीरीज में AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स तक होगी
  • Android 16 आधारित Realme UI 7.0 पर काम करेंगे और कंपनी तीन साल के OS अपडेट का वादा कर रही है.
  • कीमत के हिसाब से यह सीरीज OnePlus Nord 5, iQOO Neo 10 और OPPO F31 Pro+ जैसे स्मार्टफोन्स को सीधी टक्कर देगी. 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment