Ration Card E-KYC : राशन कार्ड की अपडेट को लेकर राशनकर्ताओं के लिए अत्यंत जानकारी है। राशन कार्ड के सभी राशनकर्ताओं को 31 दिसंबर से पहले ये अनिवार्य कार्य पूरा करना होगा। यदि ये काम टाइम रहते हुए पूरा नहीं हुआ तो आपका राशन रूक सकता है। इसके साथ ही आपको राशन कार्ड से जुड़े 7 अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
31 दिसंबर से पहले ई-केवाईसी करवाएं
आप सभी को बता दें कि, आपको 31 दिसंबर से पहले राशन कार्ड का ई-केवाईसी करना अनिवार्य है। यदि ये ई-केवाईसी (Ration Card e-KYC) समय रहते नहीं किया, तो आपको 1 जनवरी से राशन का लाभ मिलना बंद हो जाएगा। ई-केवाईसी के लिए आपको दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप ये काम घर बैठे सिर्फ एक मोबाइल के माध्यम ऑनलाइन भी कर सकते हैं। चलिए आगे जानतें हैं…

ऐसे करें राशन कार्ड का ई-केवाईसी
- यदि आप भी राशन कार्ड का ई-केवाईसी करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स टू स्टेप्स को ध्यानपूर्वक से करें।
- सबसे पहले आप मेरा केवाईसी और Aadhaar Face RD एप्प डाउनलोड करें।
- इसके बाद आप एप ओपन करें, लोकेशन रिकॉर्ड करें।
- फिर इसके बाद आपको अपना आधार नंबर, कैप्चा और मिला गया ओटीपी दर्ज करें।
- फिर इसके बाद सभी सूचनाएं स्क्रीन पर शॉ हो जाएगी, जिसके बाद आप face-e-kyc विकल्प चुनें।
- इसके बाद आप कैमरा ऑन करें और फोटो क्लिक कर सबमिट करें।
- इन पूरी प्रक्रियों के साथ अंत में आपका ई-केवाईसी पूरा करें।
- यदि आप पहले ही ई-केवाईसी पूरा करा चुके हैं, तो एक बार सुनिश्चित करने के लिए ई-केवाइसी स्टेटस चेक अवश्य करें।

ऐसे करें ई-केवाईसी स्टेटस चेक?
- सबसे पहले पहले आप मेरा केवाईसी ऐप ओपन करें।
- फिर इसके बाद इसमें आप लोकेशन दर्ज करें।
- इसके बाद आप आधार नंबर, कैप्चा और ओटीपी दर्ज करें।
- यदि आपका केवाईसी हो चुका, तो आपके स्टेटस में Y लिखा दिखाई देगा।
इसके अतिरिक्त आप ऑफलाइन तरीके से भी राशन कार्ड का ई-केवाईसी करा सकते हैं। यदि आपका मोबाइल ऐप काम नहीं कर रहा है, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप आस- पास में स्थित राशन की दुकान से ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको राशन की दुकान में जाना होगा। वहां आपका पीओएस मशीन के तहत अंगूठे या उंगलियों का निशान लिया जाएगा। इसके साथ ही आपको आधार कार्ड और राशन कार्ड भी ले जाना होगा। आपके अंगूठे या उंगलियों का निशान लेकर सत्यापन किया जाएगा। जिसके बाद आपका ई-केवाईसी हो जाएगा।














