Railway : अब घर बैठे मिनटों में बदलें कन्फर्म टिकट की तारीख, कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं, Confirm ticket date change

Public:

Railway confirm ticket date change update rail minister

Railway confirm ticket date change : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेल मंत्री ने दिवाली गिफ्ट देते हुए यात्रियों के लिए नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत अब यात्री घर बैठे ही अपनी कन्फर्म टिकट की तारीख को भी बदल सकेंगे। इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना होगा। रेलवे की यह सुविधा नए साल यानि 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकती है। रेलवे की इस कन्फर्म टिकट की डेट में चेंज के नियम से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। अभी तक यह सुविधा केवल काउंटर पर ही मिल रही थी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister) ने रेलवे अधिकारियों को इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि यात्री अपनी कन्फर्म टिकट (Confirm E Ticket) को अगर आगेपीछे करना चाहे तो क्या वह ऐसा कर सकता है और इसके लिए उसका कोई एक्सट्रा चार्ज भी नहीं लगना चाहिए और उसे चक्कर भी नहीं काटने पड़ें। घर बैठे ही ऑनलाइन ये काम संभव होना चाहिए।

लिहाजा, रेल मंत्री ने ई-टिकट (E Ticket rail) में भी इस सुविधा को देने के लिए रेलवे की टीम को इस पर स्टडी करने के आदेश दिए हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ये संभव भी है लेकिन इसके लिए पूरे रेलवे के सॉफ्टवेयर को अपडेट करना पड़ेगा। इसलिए अब उम्मीद बनी है कि एक जनवरी से यह नया सिस्टम लागू किया जा सकता है।

Railway Confirm ticket date change update
Railway Confirm ticket date change update

क्या है Railway confirm ticket date change की नई व्यवस्था

नई व्यवस्था के अनुसार अगर किसी यात्री ने ऑनलाइन टिकट कन्फर्म करवाई हुई और उसे जिस दिन की टिकट कन्फर्म है, उस दिन नहीं जाना हो तो वह इस तारीख को कुछ दिन आगे भी कर सकता है या फिर कुछ दिन पहले भी कर सकेगा। इसके अलावा वह यात्रा की तारीख बदलने के साथसाथ अपनी ट्रेवलिंग क्लास को भी बदल कर ऊपर वाली क्लास फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी में भी जा सकता है। फिलहाल ये व्यवस्था है कि ट्रेन की कन्फर्म टिकट की डेट बदलने के लिए उसे कैंसिल करना पड़ता है और नए सिरे से ऑनलाइन करना पड़ता है। इसके लिए अतिरिक्त चार्ज भी लगता है।

Confirm ticket date change की फिलहाल ये है व्यवस्था

रेलवे का मकसद यात्रियों की सुविधा को आसान और बेहतर बनाना है। अब तक कन्फर्म टिकट को कैंसिल या डेट चेंज करवाने के लिए 48 घंटे पहले रेल यात्री को भरे गए फॉर्म के साथ अपनी टिकट उसी काउंटर पर जाकर सरेंडर करनी होती है। इसमें बुकिंग और अन्य चार्ज लेकर यात्री की टिकट को उसकी जर्नी के हिसाब से आगे-पीछे की डेट में कर दिया जाता है। लेकिन, यह सुविधा ई-टिकट में नहीं मिलती है। अब घर बैठे ही डेट चेंज हो सकेगी। रेल मंत्री का मानना है कि पहले की व्यवस्था अनुचित थी और यात्रियों के हित में नहीं थी।

उदाहरण से समझिए Confirm ticket date change पूरी बात

मान लिजिये कि आपको अगले महीने की 10 नवंबर को दिल्ली से मुंबई कोई एग्जाम देने जाना है और आपके पास कन्फर्म टिकट भी है। ऐसे में अगर एग्जाम की तारीख को बदल कर 10 नवंबर की बजाय 16 नवंबर कर दिया जाए तो आपको अपनी कन्फर्म टिकट को काउंट पर जाकर कैंसिल करवाना पड़ेगा और फार्म भरकर नई तारीख लेनी पड़ेगी।

इसके लिए अतिरिक्त चार्ज भी देना होगा लेकिन नई व्यवस्था के अनुसार आपको 10 की बजाय 16 नवंबर को जाना है तो टिकट कैंसिल कराने और नया टिकट लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी। उसी कन्फर्म टिकट और उसी नंबर पर यात्रा की तारीख को बंदल सकते हैं। हालांकि ये भी शर्त है कि उपलब्धता के आधार पर ही टिकट कन्फर्म होगी।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More