Punjab Bus Strike : पंजाब में मांगों को लेकर चल रही PRTC बसों की हड़ताल के चलते जींद से पंजाब की तरफ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन दिन से बसों का संचालन बाधित है। ऐसे में जींद से पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जींद से पटियाला, लुधियाना व संगरूर की ओर बस जाती हैं।
PRTC की जींद से सुबह पहली बस सुबह साढ़े छह बजे लुधियाना (Punjab Bus Strike) जाती है। इसके बाद सात और साढ़े सात बजे भी पीआरटीसी की बस जींद से लुधियाना के लिए जाती है। इसके अलावा सुबह सवा नौ बजकर 45 मिनट पर संगरूर के लिए जींद से बस जाती है। फिर दस बजकर 14 मिनट पर लुधियाना, साढ़े 11 बजे लुधियाना, 11 बजकर 40 मिनट पर पटियाला, 12 बजकर 50 मिनट पर पटियाला, तीन बजकर 50 मिनट पर संगरूर व चार बजकर (Punjab Bus Strike) संगरुर के लिए बस जाते है।
Punjab Bus Strike : जींद से लुधियाना, पटियाला के लिए ये जाती हैं बसें
हालांकि जींद से लुधियाना व पटियाला के लिए भी बस चलती हैं। जींद से लुधियाना के लिए चार और पटियाला के लिए छह रोडवेज बस जाती हैं। लुधियाना के लिए सुबह आठ बजकर 20 मिनट, नौ बजकर 20 मिनट, दोपहर 12 बजकर 35 मिनट और दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर लुधियाना के लिए रोडवेज बस जाती है।
इसके अलावा जींद से सुबह साढ़े पांच बजे पटियाला के लिए पहली बस निकलती है। इसके बाद छह बजकर 20 मिनट, सुबह आठ बजे, साढ़े नौ बजे, 11 बजकर 20 मिनट और दोपहर बाद सवा चार बजे पटियाला के लिए रोडवेज बस जाती है, लेकिन पीआरटीसी की बसों का संचालन बाधित होने से यात्रियों को आंशिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Punjab Bus Strike : PRTC बसों की चल रही है हड़ताल
पीआरटीसी बसों की हड़ताल चल रही है। इस कारण पंजाब डिपो की जो बस जींद आवागमन करती थी, उनका संचालन बाधित है। हालांकि जींद डिपो की कुछ रोडवेज बस लुधियाना व पटियाला जाती है। यात्री उन बसों में पंजाब की ओर जाने के लिए सफर कर रहे हैं। रोडवेज का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके।
–सुनील पूनिया, डीआइ बस स्टैंड जींद।














