PM Viksit Bharat Rojgar Yojana : अगर आप पहली नौकरी ज्वाइन करने जा रहे हैं तो उनके लिए केंद्र सरकार ने बड़ा गिफ्ट दिया है। आपको याद दिला दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से 15 अगस्त, 2025 को ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना देश में लागू की थी। इसका सीधा अर्थ है कि पहली बार प्रोफेशनल लाइफ में कदम रखने वाले युवाओं को केंद्र सरकार की तरफ से 15000 रुपये का ‘शगुन’ मिलेगा।
कंपनी के कर्मचारी प्रति मिलेंगे 3000 रुपये (PM Viksit Bharat Rojgar Yojana)
पीएम विकसित भारत रोजगार योजना के अंतर्गत पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वाले युवाओं को 15000 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही उन युवाओं को नौकरी देने वाली कंपनियों को भी 3000 रुपये तक प्रति कर्मचारी मिलेंगे। ऐसे में बेरोजगार युवाओं के लिए ये योजना बेहत्तर एवं लाभदायक है।
पीएम विकसित भारत रोजगार योजना क्या है? (PM Viksit Bharat Rojgar Yojana)
पाठकों को बता दें कि, देश में वर्क फोर्स बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम विकसित भारत रोजगार योजना आरंभ की है। बजट में इस योजना का ऐलान करने के बाद 1 अगस्त, 2025 से यह योजना देशभर में लागू हो गई है। पहले इस योजना को युवाओं के लिए प्रोत्साहन योजना यानी ELI योजना (Employment Linked Incentive Scheme) के नाम से लॉन्च कि गयी थी। अब इस योजना का नया नामकरण किया गया है।

कितना बजट रखा गया? (PM Viksit Bharat Rojgar Yojana)
इस योजना के अंतर्गत नौकरी ज्वाइन करते वक्त जो युवा पहली बार EPFO (पीएफ) के सदस्य बनेंगे, उन्हें सरकार की तरफ से 15000 रुपये तक सैलरी से अलग दिए जाएंगे। यही नहीं कंपनियों को भी प्रति कर्मचारी 2 वर्ष तक पैसा दिया जाएगा। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर विशेष रूप से फोकस होने के चलते यहां 4 वर्ष तक पैसा मिलेगा। इसके लिए 99,446 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
योजना का मुख्य उद्देश्य (PM Viksit Bharat Rojgar Yojana)
- 3.5 करोड़ से ज्यादा रोजगार विकसित करना 2 वर्ष में योजना का मकसद है।
- 1.92 करोड़ लाभार्थी पहली बार वर्कफोर्स में शामिल होंगे, जोकि योजना का मकसद है।

योजना के फायदे (PM Viksit Bharat Rojgar Yojana)
पीएम विकसित भारत रोजगार योजना के दो भाग हैं :-
1. कर्मचारी
- पहली बार UAN नंबर जनरेट होने के बाद लाभार्थी को मिलेंगे।
- 15 हजार रुपये दो किस्तों में यह पैसा नौकरी ज्वाइन करने के बाद मिलेगा।
- 1 लाख रुपये तक ज्यादात्तर सैलरी वालों को ही मिलेगा फायदा।
2. कंपनी
- कंपनियों को नए कर्मचारी की नियुक्ति पर प्रति कर्मचारी हर माह 3000 रुपये मिलेंगे।
- बता दें कि यह पैसा 2 वर्ष तक मिलेगा। जबकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 4 वर्ष तक पैसा मिलेगा।
सैलरी के हिसाब से मिलेगा इतना पैसा (PM Viksit Bharat Rojgar Yojana)
| सैलरी स्लैब | कंपनी को मिलेंगे पैसे |
| 10,000 रुपये तक | 1000 रुपये तक |
| 10000-20000 | 2000 रुपये |
| 20000-100000 | 3000 रुपये |
योजना के पात्रता (PM Viksit Bharat Rojgar Yojana)
- बता दें कि पहली बार EPFO से जुड़ने वाले युवा इस योजना के लिए पात्र हैं।
- पात्र के रुप में कर्मचारी की ग्रॉस सैलरी 1 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए।
- कम से कम 6 माह तक कर्मचारी को एक ही कंपनी में नौकरी करनी होगी।
- कंपनी का EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
योजना के लिए आवेदन (PM Viksit Bharat Rojgar Yojana)
- पीएम विकसित भारत रोजगार योजना के तहत अलग से कोई आवेदन करने की जरुरत नहीं।
- जैसे ही कर्मचारी का पहली बार पीएफ अकाउंट खुलेगा, वह इस योजना के लिए पात्र हो जाएंगे।
- ध्यान रखें कि बस कर्मचारी की Gross Salary एक लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए।
- सरकार की तरफ से UAN नंबर के आधार पर ही पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
योजना की शर्तें (PM Viksit Bharat Rojgar Yojana)
- कर्मचारी की सैलरी 1 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए।
- कर्मचारी का पहले से EPFO खाता नहीं होना चाहिए।
- कंपनी का भी EPFO में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
- कंपनी में 50 या उससे कम कर्मचारी हैं तो न्यूनतम 2 नए कर्मचारी नियुक्त करने होंगे।
- 50 से ज्यादा कर्मचारी होने की स्थिति में न्यूनतम 5 नए कर्मचारियों को ज्वाइन कराना होगा।
- कर्मचारी को कम से कम 6 माह तक उसी कंपनी में काम करना होगा।
जरूरी दस्तावेज (PM Viksit Bharat Rojgar Yojana)
- EPFO का UAN नंबर
- कंपनी का नियुक्ति पत्र
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से जुड़ा बैंक खाता
योजना का पैसा कब और कैसे मिलेगा? (PM Viksit Bharat Rojgar Yojana)
- पहली किस्त कंपनी में 6 माह पूर्ण होने के बाद कर्मचारी के खाते में आएगी।
- दूसरी किस्त 12 माह पूर्ण करने और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम पूरा करने के बाद आएगी।
- कुछ पैसा PF खाते में जाएगा, ताकि युवाओं में बचत की भावना बढ़े।
- पैसा सीधे कर्मचारियों के खाते में आएगा।
- कंपनी की भागीदारी का पैसा DBT के माध्यम से डायरेक्ट अकाउंट में आएगा।













