PM Kisan Yojana 22th Kist : आप सभी को पता ही है, केंद्र सरकार देश के किसानों को आर्थिक सहयोक देने के लिए पीएम किसान योजना चलाने में तत्पर है। खेती से कम आय वाले और जरूरतमंद किसानों को इस योजना के जरिए सालभर 6 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं, जोकि 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खातों में डाले जाते है।
22वीं किस्त का इंतज़ार, कब होगी जारी (PM Kisan Yojana 22th Kist)
पीएम किसान योजना के जरिए अब तक देश में किसानों के लिए आर्थिक रुप से 21 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। पिछले माह यानि 21वीं किस्त 19 नवंबर को भेजी गई थी और इसका फायदा लगभग 9 करोड़ किसानों को मिला। इसी आधार पर माना जा रहा है कि 22वीं किस्त फरवरी की शुरुआती तारिखों तक जारी की जा सकती है। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी कोई तारिख आधिकारिक रुप से घोषित नहीं की गई है।

किस्त पाने के लिए ये शर्ते अनिवार्य (PM Kisan Yojana 22th Kist)
किसानों को किस्त का पैसा मिलने के लिए ये शर्ते मानना अनिवार्य है।
- आपका आधार या फिर खाता e-KYC से पूरा जुड़ा होना चाहिए।
- वहीं आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य है।
- योजना से जुड़ी बैंक डिटेल सुनिश्चित हो।
- यदि ऐसा ना करने पर गड़बड़ी होने पर आपकी किस्त रुक सकती है?
इन किसानों को ही मिलेगी 22वीं किस्त (PM Kisan Yojana 22th Kist)
- दरअसल् बता दें कि, 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को पहले यह जानना आवश्यक है, उन्हें किस्त मिलेगी या नहीं।
- क्योंकि किस्त सिर्फ उन्हीं किसानों को जारी की जाएगी जिनका स्टेटस पीएम किसान पोर्टल पर स्पष्ट दिखाई देगा।
- आपकों इसके लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in या किसान ऐप पर जाकर अपनी सूचनाएं चेक करें।
- होम पेज पर Know Your Status विकल्प चुनें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- यदि रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं है तो Know Your Registration Number पर जाकर पहले इसे प्राप्त करें।
- फिर कोड डालकर Get Details पर क्लिक करें। कुछ ही सेकंड में आपका स्टेटस दिखाई देगा।
- यदि आपकी सूचनाएँ सुनिश्चित है तो किस्त मिल जाएगी।
- किंतु जिन किसानों के रिकॉर्ड, e-KYC या बैंक लिंकिंग में समस्या होगी, उन्हें किस्त नहीं मिलेगी।
- इसलिए पहले से स्टेटस चेक करना बेहद आवश्यक है, इसलिए आप पुनः चेक करते रहे।














