PM Kisan Samman Nidhi Yojana : देश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 3 माह में में 2 हजार रुपये किस्त आर्थिक रुप से सहयोग प्राप्त होता है। इसी योजना में अब राजस्थान सरकार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने वाली है। केंद्र की तरफ से लाभार्थी किसान को 6 हजार रुपए प्रदान सालाना प्रदान किए जाते हैं। किंतु अभी राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में अभी किसानों को एक किस्त में 3 हजार रुपए प्रदान कर रही है। अब जल्द यह राशि बढ़कर 6 हजार होगी। इसके बाद लाभार्थी किसानों को साल में तीन किस्तों में 12 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।
राजस्थान के सीएम ने कि घोषणा (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर के साधुवाली में गाजर मंडी की जमीन पर अयोजित गंगनहर शताब्दी समारोह के दौरान बयान दिया कि, पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बढ़ोत्तरी से प्रदेश के 76 लाख किसानों को सीधे फायदा पहुंचेगा। उनके खातों में 22 अरब 80 करोड़ रुपए ज्यादा रुपये आने लगेंगे। हालांकि यह कब से शुरू होगा, यह अभी सीएम ने क्लियर नहीं किया है।

गन्ने के भावों में 15 रु. प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
सीएम भजनलाल ने इस दौरान गन्ने के समर्थन मूल्य में 15 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने इस दौरान कहा कि उत्तम क्षेणी का गन्ना प्रदेश में 401 से 416 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदा जाएगा। इस घोषणा के साथ ही राजस्थान देश में गन्ने का सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य देने वाला राज्य बन गया। हरियाणा में 415 और पंजाब में 401 रु. प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य है, देखते हैं कि अब हरियाणा सरकार भी इन समर्थन मूल्यों पर अपना नजरिया कैसे रखेगी।













