PM HOME LOAN Scheme 2025 : आज के दौर में मीडिल क्लास के लिए अपना घर- जीवन चलाना कठिन हो गया है, क्योंकि बढ़ती कीमतों और महंगी ईएमआई का बोझ सामान्य लोगों का सपना चकनाचूर कर दिया है। दरअसल ज्यादात्तर सामान्य लोगों को लंबे समय तक लोन चुकाने का डर कई परिवारों को पहला घर लेने से ही रोक देता है। मगर अब इन परिस्थितियों को समझते हुए केंद्र सरकार ने एक खुशखबरी दी है। बता दें कि सरकार ने एक ऐसी पहल की शुरूआत की है जो मीडिल और कम आमदनी वाले लोगों को राहत देती है, ताकि उनका ‘अपना घर’ का सपना केवल सपना न रह जाए, क्योंकि अब उसको हकीकत में बदलने का समय आ गया है।
घर खरीदना अब और हुआ आसान
होम लोन लेने वाले लोगों को अब डरने की जरुरत नही है, अब लंबे समय तक EMI किस्त भरने की समस्याओं को हल किया जाएगा। बता दें कि, इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के उन्नत संस्करण PMAY-U 2.0 को परिमिशन दी। इसका उद्देश्य है – पहली बार घर लेने वालों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाना।

(PM HOME LOAN Scheme 2025) योजना में क्या नया जोड़ा गया है?
पाठकों को बता दें कि, इस योजना के तहत योग्य परिवारों को घर खरीदने के लिए लिए गए लोन पर ब्याज में राहत दी जाएगी।
इसका सीधा प्रभाव यह होगा कि:
- लोगों के लिए पहले से अब लोन सस्ता पड़ेगा।
- लोगों के लिए पहले से अब ईएमआई कम बनेगी।
- लोगो के लिए पहले से अब कुल भुगतान में अच्छी-खासी बचत होगी।
- लोगो के लिए पहले से अब घर की तलाश कर रहे परिवारों को आर्थिक बोझ काफी हद तक कम होगा।
PMAY-U 2.0 के नियमों में मिलेगी इतने रेट पर सब्सिडी
- सिर्प 35 लाख रुपये तक की कीमत वाले घरों को ही सब्सिडी का फायदा मिलेगा।
- होम लोन की ज्यादात्तर राशि 25 लाख रुपये तक अनिवार्य की गई है।
- यदि लोन की अवधि 12 वर्ष तक है, तो 8 लाख रुपये तक के लोन पर 4% ब्याज सब्सिडी उपलब्ध होगी।
- इन नियमों से मासिक किस्तों में बड़ी राहत मिलेगी और लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
इन परिवारों को मिलेगा लाभ?
- यह फायदा उन्हीं परिवारों को मिलेगा जो निम्नलिखित शर्तों को पूरा करने में सक्षम हैं।
- इस (PM HOME LOAN Scheme 2025) योजना में आवेदक की सालाना आय 9 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- इस (PM HOME LOAN Scheme 2025) योजना में आवेदन करने वाले के नाम पर देश में कहीं भी कोई दूसरा घर नहीं होना चाहिए।
- यह (PM HOME LOAN Scheme 2025) योजना मध्यम वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग—तीनों श्रेणियों के लिए लागू है।














