PM Awas Yojana Gramin Survey : पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए नया सर्वे आरंभ हो गया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने उन परिवारों को फिर से अवसर दिया है जिन्हें अब तक पक्का मकार बनाने की सहायता नहीं मिल पाई थी। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हजारों परिवार आज भी कच्चे मकानों में रह रहे हैं और निर्माण के लिए आर्थिक रुप से वे कमजोर है। ऐसे पात्र परिवारों तक सहायक धन राशि पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने एक बार फिर बड़ा सर्वे अभियान आरंभ किया है, आए आगे जानें पूरी जानकारी।
योजना का उद्देश्य PM Awas Yojana Gramin Survey
पाठकों को बता दें कि इस योजना का उद्देश्य हर गरीब ग्रामीण परिवार को पक्का और सुरक्षित मकान बनाकर मुहैया करवाना है। केंद्र सरकार पहले की तरह इस बार भी पात्र नागरिकों को मकान निर्माण के लिए तय कि गई सहायक धन राशि देगी। बड़ी संख्या में परिवार पहले ही इस योजना का फायदा उठा चुके हैं, जबकि जिन नागरिकों ने अभी तक आवेदन नहीं किया था, वे अब सर्वे करवा कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप से आसान हुआ सर्वे का आवेदन (PM Awas Yojana Gramin Survey)
भारत सरकार ने आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के तहत कोई भी पात्र नागरिक अपने मोबाइल फोन से ही मकान की सूचनाएँ, दस्तावेज और जरुरी डिटेल अपलोड कर आवेदन पूर्ण कर सकता है। डिजिटल प्रक्रिया के शुरू होने से ग्रामीणों को अब ब्लॉक या जिला मुख्यालय में डॉकोमेंट जमा करने की अनिवार्य नहीं है।
किस्तों में जारी होगी राशि (PM Awas Yojana Gramin Survey)
बता दें कि सर्वे सबमिट यानि पूरा होने के बाद परिवार की पात्रता की जांच की जाएगी। डॉकोमेंट और सूचनाओं को क्लियर होने पर चयनित लाभार्थियों को पक्का मकान बनाने के लिए किस्तों में सहायक राशि जारी की जाएगी। राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश और कई अन्य राज्यों में सर्वे की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है, और नए पात्र परिवार लगातार इस योजना से जुड़ रहे हैं।

2015 से चल रही है योजना (PM Awas Yojana Gramin Survey)
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी। यह योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित की जाती है। योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण परिवारों को निर्धारित मानकों के अनुसार पक्का घर उपलब्ध कराना है। सरकार द्वारा अनुमोदित राशि सामान्यत: ₹1.20 लाख से ₹1.30 लाख तक होती है, जो राज्य के नियमों और भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर तय की जाती है।
ग्रामीण परिवारों को मिली बड़ी राहत (PM Awas Yojana Gramin Survey)
देश में जब महंगाई बढ़ने और आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से कई ग्रामीण परिवार पक्का मकान बनाने में असमर्थ होते है। सरकारी सहायता मिलने से न सिर्फ उनका मकान बनाने का सपना पूरा होता है बल्कि जीवन स्तर में भी सुधार आता है। यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो रही है।
मिलेगा योजना का लाभ (PM Awas Yojana Gramin Survey)
केंद्र सरकार द्वारा योजना का फायदा उन ग्रामीण परिवारों को दिया जाता है जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं है और जो आर्थिक रूप से कमजोर क्लास में आते हैं। ऐसे परिवार जिन्होंने पहले इस योजना का फायदा नहीं लिया, वे इस बार सर्वे के माध्यम से शामिल हो सकते हैं। आयकरदाता या ज्यादा आय वाले परिवार योजना के पात्र नहीं होना अनिवार्य है। सरकार सिर्फ वास्तविक जरूरतमंद परिवारों को सहायता प्रदान करना चाहती है।

जरूरी डॉकोमेंट्स (PM Awas Yojana Gramin Survey)
सर्वे के दौरान परिवार को अपनी पहचान और पात्रता साबित करने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड और मोबाइल नंबर जैसे डॉकामेंट देने आवश्यक हैं। इन डॉकोमेंटस के आधार पर परिवार की आर्थिक और सामाजिक स्थिति का वेरिफिकेशन किया जाएगा। डॉकोमेंट्स सही होने पर ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
मिलेगी सहायता राशि (PM Awas Yojana Gramin Survey)
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत पात्र परिवारों को ₹1.20 लाख से ₹1.30 लाख तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है। राशि की सटीक सूचनाएं राज्यस्तर नियमों पर आधारित होती है। आवेदन करने से पहले नागरिकों को आधिकारिक पोर्टल पर जारी नवीनतम दिशानिर्देश जरुर पढ़ने चाहिए ताकि आवेदन प्रक्रिया में कोई परेशानी ना आए।
सर्वे ऐप के तहत आवेदन (PM Awas Yojana Gramin Survey)
सर्वे करने के लिए सबसे पहले नागरिक को केंद्र सरकार द्वारा जारी आवास प्लस ऐप डाउनलोड करें। ऐप ओपन होने के बाद सेल्फ-सर्वे विकल्प चुनकर आधार नंबर रिकार्ड किया जाता है। इसके बाद परिवार की फोटो, घर की मौजूदा स्थिति की फोटो और अन्य जरूरी विवरण ऑनलाइन अपलोड किए जाते हैं। फॉर्म सबमिट करते ही आवेदन सर्वर में रिकार्ड हो जाता है और उसकी जांच आरंभ हो जाती है।













